राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 3 श्रद्धालुओं की मौत, दर्शन करने जा रहे थे खाटु श्याम मंदिर
हादसे में झुंझुनूं जिले के पिलानी निवासी मनजीत एवं नवनीत, अलवर जिले के भिवाड़ी के राज गोविंद एवं हरियाणा गुरुग्राम के आशीष राठी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पलसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन मंजीत, नवनीत और आशीष राठी ने दम तोड़ दिया।
राजस्थान के सीकर जिले में रानोली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक कार के ट्रक से टकरा जाने पर तीन श्रद्धालुओं की आज सुबह मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, रानोली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सनराइज सिटी के सामने श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। यह श्रद्धालु खाटु श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।
हादसे में झुंझुनूं जिले के पिलानी निवासी मनजीत एवं नवनीत, अलवर जिले के भिवाड़ी के राज गोविंद एवं हरियाणा गुरुग्राम के आशीष राठी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पलसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन मंजीत, नवनीत और आशीष राठी ने दम तोड़ दिया। घायल राज गोविंद को सीकर अस्पताल भेज दिया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia