हरियाणा के झज्जर में भीषण सड़क हादसा, सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत, 11 घायल अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के झज्जर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, वहीं 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा में गुरुवार को झज्जर जिले के आसौदा टोल प्लाजा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर कोयले से लदे एक ट्रक के कुचलने से कम से कम तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। प्रवासी सड़क किनारे सो रहे थे। गंभीर रूप से घायल अधिकांश घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया है।

हादसे के वक्त 18 मजदूर सो रहे थे। इनमें से चार बाल-बाल बच गए, जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

उपायुक्त शक्ति सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद ठेकेदार के यहां कार्यरत और सड़क मरम्मत कार्य में लगे मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने सोने के लिए जगह बनाने के लिए हाईवे के एक तरफ बैरियर लगा दिया। ट्रक बैरियर से टकराने के बाद उनके ऊपर चढ़ गया।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia