राजस्थान: भरतपुर में क्रैश हुआ विमान, हजारों फीट ऊपर आसमान में ही बना आग का गोला
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए इस प्लेन ने आगरा से उड़ान भरी थी, जो राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में क्रैश हुआ।
राजस्थान के भरतपुर में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि उच्चैन थाना इलाके में पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास यह विमान हादसे का शिकार हुआ है। ये एक चार्टर्ड प्लेन था।
खबरों की मानें तो तकनीकी खराबी के चलते प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए इस प्लेन ने आगरा से उड़ान भरी थी, जो राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में क्रैश हुआ। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia