लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, मणिपुर में एनपीएफ ने सरकार से लिया समर्थन वापस 

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले पूर्वोत्तर के राज्य बीजेपी को झटका लगा है। मणिपुर में नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने बीजेपी की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे। लेकिन इसी बीच नतीजों से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।

एनपीएफ ने शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की। एनपीएफ नेता चुंबेमो किकोन ने बताया, “हमने कोहिमा में एनपीएफ केंद्रीय कार्यालय में एक लंबी बैठक की और सैद्धांतिक रूप से बीजेपी के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।”


एनपीएफ चीफ टी आर जेलियांग ने ट्वीट करके कहा, “पार्टी अधिकारियों और मणिपुर में एनपीएफ के विधायकों की मीटिंग के बाद हमने फैसला लिया है कि हम सैद्धातिंक रूप से मणिपुर की बीजेपी सरकार से लोकसभा चुनाव के बाद समर्थन वापस लेंगे। यह फैसला बीजेपी के उदासीन रवैये के चलते लिया गया है।”

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21, एनपीएफ को 4, एनपीईपी को 4, एलजेपी को एक, टीएमसी को एक और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 May 2019, 3:04 PM