महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 लोग मृत पाए गए, दो घरों से बरामद हुए सभी के शव

सांगली के एसपी दीक्षित कुमार गेदम ने बताया कि म्हैसल गांव में नौ शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक घर से तीन और दूसरे घर से छह शव बरामद हुए हैं। सामूहिक आत्महत्या की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और गांव के सैकड़ों लोग घरों की ओर दौड़ पड़े।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज के निकट म्हैसाल गांव में दो भाइयों के परिवार के 9 सदस्यों के शव घर से बरामद हुए हैं। सभी मृतकों के शव दो घरों से बरामद हुए हैं, जो दोनों भाइयों के थे। शुरुआत जांच में पुलिस ने सभी 9 सदस्यों द्वारा कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है।

पुलिस के अनुसार मृतकों में एक पशु चिकित्सक और उसका भाई, एक स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हैं। इस कठोर कदम के पीछे का मकसद, चाहे वह योजनाबद्ध हो या स्वैच्छिक हो या उन्होंने किस तरह के जहरीले पदार्थों का सेवन किया है, अभी तुरंत ज्ञात नहीं हुआ है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।


कथित सामूहिक आत्महत्या की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और गांव के अंबिका नगर इलाके में सैकड़ों लोग घरों की ओर दौड़ पड़े। सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित कुमार गेदम, म्हैसल पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत बेंद्रे और अन्य सहित शीर्ष पुलिस अधिकारी जांच करने और स्थानीय लोगों को शांत करने के लिए वहां पहुंचे।

सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित कुमार गेदम ने बताया कि सांगली जिले के म्हैसल गांव में नौ शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक घर से तीन और दूसरे घर से छह शव बरामद किए गए हैं। सामूहिक आत्महत्या की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और गांव के अंबिका नगर इलाके में सैकड़ों लोग घरों की ओर दौड़ पड़े।

इस दौरान जिले के एसपी ने बताया कि सांगली जिले के म्हैसल गांव में नौ शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक घर से तीन और दूसरे घर से छह शव बरामद किए गए हैं। फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा कि पंचनामा रिकॉर्ड करने, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले उनकी तस्वीरें लेने और अन्य प्रक्रियाओं का काम अभी चल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia