पहले चरण में बंगाल में 79.79, तो असम में 72.30 फीसद मतदान, बंपर वोटिंग से प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव का पहला चरण बंपर वोटिंग के नाम रहा है। बंगाल में आज शाम 5 बजे तक 79.79 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, असम में भी पहले चरण की वोटिंग में 5 बजे तक 72.14 फीसदी मतदान हुआ है, जो लोगों के अंदर के उत्साह को दिखाता है।
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज छिटपुट घटनाओं के साथ समाप्त हो गया है। दोनों राज्यों का पहला चरण का मतदान बंपर वोटिंग के नाम रहा। बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में जहां 79.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि असम की 47 सीटों पर 72.14 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया। इस चरण में बंगाल में 23 जबकि असम में 21 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
बंगाल की 30 सीटों पर 73 लाख मतदाताओं में से आधे से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और 191 उम्मीदवारों के भाग्य को सील कर दिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बांकुरा में 80.03 प्रतिशत, झाड़ग्राम में 80.55 प्रतिशत, पूर्व मिदनापुर 82.42 प्रतिशत, पश्चिम मिदनापुर में 80.16 प्रतिशत और पुरुलिया में 77.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं, असम के 22 जिलों में शाम 5 बजे तक 72.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिश्वनाथ में 77.16 फीसदी, बोकाखाट में 71.10 फीसदी, चारलदेव में 73.29 फीसदी, धकुआखाना में 72.85 फीसदी, धनसिरी में 70.76 फीसदी, धेमाजी में 71.10 फीसदी, डिब्रूगढ़ में 70.14 फीसदी, गोहपुर में 71.34 फीसदी, गोलाघाट में 75.16 प्रतिशत, जोनाई में 72.49 प्रतिशत, जोरहाट में 71.49 प्रतिशत, कलियाबोर में 74.19 प्रतिशत, लखीमपुर में 70.43 प्रतिशत, माजुली में 77.19 प्रतिशत, मार्गेरिटा में 70.67, नागांव में 78.20 प्रतिशत, नजीरा में 64 प्रतिशत, सदिया में 71.63 प्रतिशत, शिवसागर में 77.72 प्रतिशत, सोनितपुर में 67.91 प्रतिशत, तिनसुकिया में 70.63 प्रतिशत और टिटबोर में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
बंगाल में बंपर वोटिंग के साथ पहले चरण में कई जगह हिंसा की घटनाएं भी हुईं। पूर्व मिदनापुर में मतदान से पहले शनिवार की सुबह भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वहीं, बांकुड़ा जिले में 20 बूथों पर, झारग्राम में आठ और पुरुलिया में 39 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की खबरें सामने आई।
पुरुलिया में बीजेपी द्वारा पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के खिलाफ कथित रूप से मतदाताओं के बीच नकदी वितरित करने के आरोप लगाए गए थे। बीजेपी ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है। सुवेंदु अधिकारी के भाई और बीजेपी नेता सौमेंदु अधिकारी ने तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी पर तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे आगमन ने उनकी शरारतों हरकतों को जारी रखने में एक समस्या पैदा कर दी, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरी चालक की पिटाई की।"
अधिकारी के एक अन्य भाई दिब्येंदु अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें पता चला है कि तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से उनके भाई के वाहन पर कोंटाई में हमला हुआ था। उन्होंने कहा, "सौमेंदु घायल नहीं है। ड्राइवर को पीटा गया था। मैंने पुलिस ऑब्जर्वर को सूचित कर दिया है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia