‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का 80% पैसा प्रचार पर खर्च, राहुल गांधी बोले- BJP का असली नारा, छवि बचाओ, फोटो छपाओ
कांग्रेस नेता राहुल गंधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का असली नारा, छवि बचाओ, फोटो छपाओ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा को लेकर मोदी सरकार पर हमला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- बीजेपी का असली नारा, छवि बचाओ, फोटो छपाओ।
दरअसल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना। इस स्कीम की शुरुआत 2015 में हुई थी। लोकसभा में गुरुवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी बीजेपी सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है।'
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Dec 2021, 2:07 PM