अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन इमारत में टूटी लिफ्ट, 7 मजदूरों की मौत की खबर

बताया जा रहा है कि एस्पायर-2 नाम की इमारत की लिफ्ट टूटी है। 7वीं मंजिल से लिफ्ट टूटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के अहमदाबाद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई जिससे सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि एस्पायर-2 नाम की इमारत की लिफ्ट टूटी है। 7वीं मंजिल से लिफ्ट टूटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, खबरों की मानें तो गुजरात विश्वविद्यालय के पास की ये घटना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें हादसे की सूचना नहीं दी गई, हमें खबर के जरिए ही पता चला। फिलहाल आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं की जांच कर रहे हैं।


हादसे में जान गंवाने वाले लोग

  • संजयभाई बाबूभाई नायक (20 साल)

  • जगदीशभाई रमेशभाई नायक (21 साल)

  • अश्विनभाई सोमभाई नायक (20 साल)

  • मुकेश भरतभाई नायक (25 साल)

  • राजमल सुरेशभाई खराडी (25 साल)

  • पंकजभाई शंकरभाई खराडी (21 साल)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia