गुजरात के सूरत में इमारत के मलबे से 7 शव बरामद, शनिवार को गिरी थी 6 मंजिला बिल्डिंग, मलबा हटाने का काम जारी
शनिवार दोपहर को यह 6 मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई।
गुजरात के सूरत के सचिन इलाके में 6 मंजिला इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि एक महिला को बचा लिया गया है और अभी तक 7 शव बरामद किए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मलबा हटाने का काम जारी है।
शनिवार दोपहर को यह 6 मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई।
उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था। आयुक्त ने कहा, ‘‘करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके के कारखानों में काम करने वाले लोग थे। जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमें फंसे हुए लोगों की चीखें सुनाई दीं। हमने मलबे से एक महिला को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया।’’
सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी भी पुलिस, अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia