अस्थायी रूप से बंद हुए 67% MSMEs, राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार का बाध्यकारी झूठ और बेरोजगार युवाओं का दर्द
SIDBI द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण और पिछले महीने घोषित किए गए 67 प्रतिशत एमएसएमई ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड के दौरान तीन महीने की अवधि के लिए अस्थायी रूप से बंद होने की सूचना दी है।
पिछले साल के अंत में SIDBI द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण और पिछले महीने घोषित किए गए 67 प्रतिशत एमएसएमई ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड के दौरान तीन महीने की अवधि के लिए अस्थायी रूप से बंद होने की सूचना दी है। इसे लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कि व्यापार करने की बेचैनी, बेरोजगार युवाओं का दर्द, मोदी सरकार का बाध्यकारी झूठ।
आपको बता दें, एमएसएमई मंत्रालय द्वारा पिछले साल सितंबर में SIDBI को इस क्षेत्र पर एमएसएमई वर्गीकरण में बदलाव के प्रभाव और कोविड महामारी के कारण एमएसएमई को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण सौंपा गया था। सर्वेक्षण के परिणाम एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में साझा किए। सिडबी ने 20 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 1,029 एमएसएमई के एक यादृच्छिक नमूना पूल का सर्वेक्षण किया और 27 जनवरी, 2022 को अध्ययन प्रस्तुत किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia