कोरोना का कहर! मुंबई में BEST के बस ड्राइवर समेत 60 कर्मचारी निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बेस्ट के पीआरओ ने बताया कि बस चालकों सहित BEST के 60 कर्मचारी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई में मंत्री- विधायकों, एक्टर के बाद एक साथ BEST के बस ड्राइवर समेत कुल 60 कर्मचारी एक साथ कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
बेस्ट के पीआरओ ने बताया कि बस चालकों सहित BEST के 60 कर्मचारी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 18,466 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सोमवार को प्रदेश की राजधानी मुंबई में 12 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव पेसेन्ट सामने आए थे। मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में कुल 75 मामले सामने आए जिनमें अधिकांश मुंबई के हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia