एएन 32 विमान हादसा: वायु सेना ने दुघर्टना स्थल से 6 शव और 7 के अवशेष बरामद किए, 3 जून को हुआ था हादसा

पिछले दिनों एएन-32 विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के छह कर्मियों के शव और सात अन्य लोगों के पार्थिव अवशेष बरामद किए जा चुके हैं। वायु सेना अधिकारी ने ये जानकारी दी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने गुरुवार को कहा कि एएन-32 के दुर्घटनास्थल के पास 6 शव और 7 लोगों के अवशेष मिले हैं। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 3 जून को यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

एक अधिकारी ने कहा, “इससे पहले 11 जून को विमान का मलबा एक दूरदराज इलाके में दिखा था, तभी से घटनास्थल पर पहुंचने और शवों को बरामद करने की कोशिश की जा रही थी।” विमान में वायुसेना के 13 कर्मी सवार थे और विमान असम से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था।

एएन 32 विमान हादसा: वायु सेना ने दुघर्टना स्थल से  6 शव और 7 के अवशेष बरामद किए, 3 जून को हुआ था हादसा

गौरतलब है कि अभी हाल ही में लापता एएन-32 विमान में सवार लोगों के बारे में जानकारी आई थी। भारतीय वायुसेना ने बताया था कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा है और इस संबंध में परिवारवालों को जानकारी दे दी गई है। बता दें कि विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे।

एनएन-32 विमान की खोज के लिए सुखोई, एमआई-17, पी-8 आई को खोजने के लिए लगाया गया था। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश पुलिस, आईटीबीपी और स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई थी। यहां तक कि लापता विमान की जानकारी देने वालों को पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा भी की गई थी।

एएन 32 विमान हादसा: वायु सेना ने दुघर्टना स्थल से  6 शव और 7 के अवशेष बरामद किए, 3 जून को हुआ था हादसा

बता दें कि 3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के करीब एक घंटे के बाद ही विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया। विमान जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेनचुका की उड़ान पर था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia