श्रीनगर में आतंकियों की बड़ी साजिश को सेना ने किया नाकाम, 5 किलो का IED बम बरामद, बड़े धमाके का था प्लान

सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने 5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने 5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने नेवा श्रीनगर रोड पर लगाए गए आईईडी के बारे में एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई की और एक ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

"पुलवामा पुलिस ने बड़ी त्रासदी को टाल दिया। विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलवामा पुलिस ने 50 आरआर और 183 बीएन सीआरपीएफ के साथ नेवा श्रीनगर रोड पर लगाए गए कंटेनर में लगभग 5 किलोग्राम का आईईडी बरामद की। हालांकि, पुलिस और सेना के बीडी दस्ते ने इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।"मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia