यूपी उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद तबादलों का दौर जारी, 37 आईएएस के बाद अब 43 आईपीएस बदले गए
यूपी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद योगी सरकार अधिकारियों के तबादले कर रही है।16 मार्च को पहले आईएएस अफसरों का तबादला करने के बाद अब योगी राज में 43 आईपीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है।
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश के अधिकारयों का तबादले का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने 17 मार्च की देर रात को सूबे के करीब 43 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें 22 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। इनमें गोरखपुर के एसएसपी भी शामिल हैं। गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, इटवा और मथुरा में भी नए एसएसपी की तैनाती की गई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट:
इससे पहले योगी सरकार ने 16 मार्च को आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की थी। उसमें गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला भी शामिल थे। गोरखपुर डीएम रहे राजीव रौतेला मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन्हें सीएम योगी का बेहद करीबी माना जाता है। रौतेला को इससे पहले जनवरी में ही विशेष सचिव स्तर से सचिव एवं आयुक्त स्तर पर पदोन्नति मिल गई थी, लेकिन फिर भी उन्हें कई कारणों का बहाना बनाकर उपचुनाव तक गोरखपुर में ही तैनात रखा गया।
इसे भी पढ़ें: यूपीः उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी से ज्यादा पार्टी की चली
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- बीजेपी
- उत्तर प्रदेश
- योगी सरकार
- सीएम योगी आदित्यनाथ
- CM Yogi Adityanath
- प्रशासनिक फेरबदल
- यूपी उपचुनाव
- Uttar Pradesh Transfer
- Administrative Change
- उत्तर प्रदेश तबादले
- Bjp By Election