गर्मी से परेशान रेल यात्री उतरे थे ट्रैक पर, दूसरी तरफ से आ रही राजधानी की चपेट में आए, 4 की मौत, 6 घायल 

उत्तर प्रदेश के इटावा में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। इटावा-दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित बलरई रेलवे स्टेशन पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बलराई स्टेशन पर हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राम यश सिंह के मुताबिक, “इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के किनारे खड़े चार लोगों की डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। चारों मुजफ्फरपुर से बांद्रा (मुंबई) जा रही अवध एक्सप्रेस के यात्री थे। अवध एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन के लूप लाइन पर रोककर कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।”


उन्होंने बताया कि सभी मृतक कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। ये सभी अवध एक्सप्रेस से सूरत मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia