आसमान से बरसी 'मौत' की बारिश! महाराष्ट्र के महाड में चट्टान खिसकने से 36 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड के तलई गांव में चट्टान खिसकने से 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के अभी तक दबे होने की आशंका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते महाड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के महाड के तलई गांव में चट्टान खिसकने से 36 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें, 35 घरों पर पहाड़ से चट्टान टूट कर गिरी है। यानी एक तरह से पूरा गांव तबाह हो गया है।

खबरों की माने तो मलबे के नीचे 40 से 45और शवों के होने की आशंका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मलबे के नीचे करीब 80 से 90 लोगों के दबे होने की आशंका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कल 4.30 बजे शाम को यह दुर्घटना हुई। लेकिन प्रवीण दरेकर के मुताबिक अभी तक बचाव कार्य के लिए प्रशासन से न तो फायर ब्रिगेड की टीम आई है और न ही राहत कार्य से जुड़ी कोई अन्य टीम आई है। स्थानीय लोगों ने ही अब तक 36 शवों को मलबों से निकाला है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia