पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि: राहुल गांधी ने सत्य, करुणा, प्रगति, इन 3 शब्दों के जरिए किया याद, दी श्रद्धांजलि
समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने से पहले राहुल गांधी ने अपने पिता को याद किया। उन्होंने लिखा, सत्य, करुणा, प्रगति। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन शब्दों के जरिए राजीव गांधी को याद किया।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 30वीं पुण्यतिथि है। इस मौके राजीव गांधी को कई बड़ी हस्तियों ने याद किया और श्रद्धंजलि दी। इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली में वीर भूमि समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने पिता को याद किया। उन्होंने लिखा, “सत्य, करुणा, प्रगति।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन शब्दों के जरिए राजीव गांधी को याद किया।
राजीव गांधी की हत्या को आज 30 साल पूरे हो गए। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमला ने वम विस्फोट कर उनकी जान ले ली थी। वे वहां जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे। 21 मई 1991 को रात तकरीबन 10 बजकर 15 मिनट पर राजीव गांधी रैली स्थल पर पहुंचे। वे कार की अगली सीट पर बैठे थे और उन्होंने उतरते ही सबका अभिवादन किया। मंच की ओर बढ़ते हुए एक महिला आत्मघाती हमलावर धनु ने उन्हें माला पहनानी चाही, तो सब इंस्पेक्टर अनुसुइया ने उसे रोक दिया। हालांकि राजीव गांधी के कहने पर उसे माला पहनाने के लिए आने दिया गया। धनु ने उन्हें माला पहनाई और जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए नीचे झुकी, उसने अपने कमर से बंधे बम का बटन दबा दिया। एक जोरदार धमाका हुआ और फिर सबकुछ सुन्न हो गया। इस धमाके ने राजीव गांधी की जान ले ली।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia