यूपी-बिहार उपचुनाव LIVE : यूपी की 2 और बिहार की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म, फूलपुर में 5 बजे तक 38 फीसदी मतदान
अररिया लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 56 फीसदी मतदान
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर मतदान खत्म हो गया है। यहां शाम 5 बजे तक 56 फीसदी मतदान की सूचना है।
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक करीब 38 फीसदी और गोरखपुर लोकसभा सीट पर 43 फीसदी मतदान
4 बजे तक अररिया लोकसभा सीट पर 51.02 मतदान
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 51.02 फीसदी मतदान होने की सूचना है।वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट पर 49.03 फीसदी और भभुआ विधानसभा सीट पर 48.5 फीसदी मतदान की खबर है।
4 बजे तक गोरखपुर में 40 फीसदी और फूलपुर में 29 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 40 फीसदी और फूलपुर लोकसभा सीट पर 29 फीसदी मतदान की सूचना है।
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 37 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। यहां दोपहर 3 बजे तक 37 फीसदी मतदान की खबर है।
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, आखिरी समय में लोग कर रहे पोलिंग बूथ का रुख
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर दोपहर 2 बजे तक 43.59 फीसदी मतदान
दोपहर 2 बजे तक अररिया लोकसभा सीट पर 43.59 फीसदी, जहानाबाद विधानसभा सीट पर 35.7 फीसदी और भभुआ विधानसभा सीट पर 45 फीसदी मतदान की खबर है।
फूलपुर में 3 बजे तक 26.6 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 26.6 फीसदी मतदान की सूचना है।
फूलपुर में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 19.20 फीसदी और गोरखपुर लोकसभा सीट पर 30.20 फीसदी वोटिंग की सूचना है।
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर मतदान जारी, मतदान को लेकर बुजुर्गों में दिखा उत्साह
बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम ने डाला वोट
बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम ने वोट डालने के बाद राज्य के बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो लोग शीशे के घर में रहते हैं वे दूसरों पर पत्थर नहीं मारते।” उन्होंने आगे कहा, मैं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं और मेरा धर्म विकास है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उपचुनाव में अगर आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम जीते तो अररिया क्षेत्र आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सुरक्षित पनाहगाह बन जाएगा। इस बयान के बाद नित्यानंद राय के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है।
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर दोपहर 12 बजे तक 31.25 फीसदी मतदान
बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर दोपहर 12 बजे तक 28.6 फीसदी और भभुआ विधानसभा सीट पर दोपहर 12 बजे तक 24.5 फीसदी मतदान हुआ है।
गोरखपुर-फूलपुर में धीमा मतदान, बिहार की अररिया सीट पर अब तक पड़े 22 फीसदी वोट
तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतदान थोड़ा धीमा है, लेकिन बिहार की अररिया सीट पर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी से ज्यादा मतदान की खबर है। जबकि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में थोड़ी सुस्त रफ्तार से मतदान हो रहा है। वहां करीब 17 फीसदी वोटिंग की सूचना है।
यूपी की 2 और बिहार की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक करीब 17 फीसदी मतदान
बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में कई ईवीएम खराब, तेजस्वी यादव ने कहा अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भेजी गईं खराब वोटिंग मशीनें
गोरखपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वोट डाला
आज का दिन इतिहास बदलने और बनाने का है: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वटीट कर कहा, “आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी। सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताकत है। इसके नतीजे देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।”
यूपी की 2 और बिहार की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, 2 घंटे में 7 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश और बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले दो घंटे में शांतिपूर्ण मतदान की खबरें हैं। अभी तक करीब 7 फीसदी मतदान होने की खबर है।
बिहार उपचुनाव: अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने वोट डाला
बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर मतदान जारी, भारी तादाद में वोट डालने निकले लोग
यूपी उपचुनाव : फूलपुर लोकसभा सीट पर शुरुआत में धीमा मतदान
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण जारी, लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह
बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कहा था कि आरजेडी के सरफराज जीते तो अररिया बन जाएगा आईएसआई का गढ़
उपचुनाव में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, योगी ने गोरखपुर में डाला वोट
भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी दोनों लोकसभा सीटें, वोट डालने के बाद बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बिहार की अररिया लोकसभा सीट और भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, भभुआ में ईवीएम खराबी की शिकायत
बिहार की अररिया लोकसभा सीट और विधानसभा की भभुआ और जहानाबाद सीट के लिए वोटिंग जारी है। अररिया, भभुआ और जहानाबाद के बूथों पर भारी तादाद में लोग वोटिंग के लिए निकले हैं। भभुआ में एक बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर आई, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। बिहार के उप चुनाव में मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी की कमान संभाले तेजस्वी यादव के बीच माना जा रहा है।
यूपी-बिहार उपचुनाव LIVE: मतदान जारी, योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश और बिहार की तीन लोकसभा सीटों और विधानसभा की 2 सीटों के लिए मतदान जारी है। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ मतदान किया।
यूपी उपचुनाव में अखिलेश-माया की सोशल इंजीनियरिंग की परीक्षा
गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में बीेएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग की भी परीक्षा है। बीएसपी ने इन दोनों सीटों से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है और समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर अपने उम्मीदवार चुने हैं, बल्कि उसका पूरा जोर पिछड़ों, दलित व अल्पसंख्यकों की लामबंदी पर भी है। प्रदेश में आबादी के लिहाज से पिछड़ी जातियों की तादाद सर्वाधिक है। इसके बाद दलित व अल्पसंख्यक आते हैं।
सीएम आदित्यनाथ ने जमाया गोरखपुर में डेरा
गोरखपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त प्रचार किया है। इसके बाद वे कल रात गोरखपुर पहुंच गए। गोरखपुर में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। जहां 970 मतदान केंद्रों व 2141 मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। इसी तरह इलाहाबाद के फूलपुर में इलाहाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। जहां 793 मतदान केंद्रों व 2059 मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट के 45 मतदान केंद्र व 95 मतदेय स्थल कौशाम्बी जिले में आते हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीटें हैं गोरखपुर और फूलपुर
उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं। गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद थे जबकि फूलपुर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे। बीजेपी ने गोरखपुर से बीजेपी ने उपेंद्र दत्त शुक्ल को और फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।
गोरखपुर-फूलपुर में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में, करीब 40 लाख वोटर
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन दोनों सीटों पर 4296 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहां सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में कुल 39,13,181 मतदाता वोट डालेंगे। वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी। वोटिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अद्धैसनिक बलों और पीएसी की 65 कंपनियां तैनात की गई हैं।
उत्तर प्रदेश की दो और बिहार की एक लोकसभा सीट के मतदान सुबह 7 बजे से, बिहार की 2 विधानसभा सीटों के लिए भी डाले जाएंगे वोट
उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और बिहार की एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार के अररिया लोकसभा सीट के साथ ही भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं। वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia