उत्तर प्रदेश: LANCO थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, बॉयलर में विस्फोट से 13 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर

अनपरा थर्मल पावर प्लांट में हादसे के बाद सीएम योगी ने जिला अधिकारियों को घायलों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार की सुबह लैंको अनपरा थर्मल पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट होने से 13 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों में 5 की हालत गंभीर है और उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। प्लांट में और भी मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने का भी निर्देश दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia