असम: कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस में धमाका, 11 लोग घायल, आईडी ब्लास्ट का अंदेशा

पूर्वोत्तर राज्य असम में कामाख्या एक्सप्रेस में धमाका हुआ है। इस धमाके से ट्रेन में सफर कर रहे 11 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस धमाके के लिए आईईडी का इसेतामल किया गया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

असम में यात्रियों से भरी एक ट्रेन के अंदर आईईडी विस्फोट हुआ है। यह धमाका कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुआ है। धमाके से ट्रेन में सफर कर रहे 11 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इस धमाके से फिलहाल किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नही है।

घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को चलती ट्रेन में यह धमाका हुआ है। पुलिस के मुताबिक, घटना की जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि यह बम ब्लास्ट है या किसी और तरह का धमाका।

इस बीच घटना के बारे में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि असम में कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में धमाका हुआ है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किसी बम का धमाका था या शॉर्ट सर्किट से हुआ धमाका था।

बताया जा रहा है कि यह धमाका हरिसिंगा स्टेशन से ट्रेन के छूटने के कुछ ही देर बाद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार की शाम को असम के उदालगुरी जिले में हरिसिंगा स्टेशन से खुली थी। ट्रेन के करीब तीन-चार किलोमीटर चलने के बाद ही एक कोच में ब्लास्ट हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका इंजन से चौथे कोच में हुआ है।

घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें कोच की छत और सीटों पर धमाके का असर दिखाई दे रहा है। कोच की छत से लगे पंखों के आसपास धमाके के निशान दिखाई दे रहे हैं। धमाका से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और जो लोग घायल हुए हैं, उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Dec 2018, 9:56 PM