बिना पासपोर्ट के अबू धाबी में फंसे 100 पंजाबी कामगार, परेशान परिवारवालों ने विदेश मंत्री से मांगी मदद

पंजाब में उनके परिवार और शुभचिंतकों का कहना है कि वे एक निजी कंपनी में काम करते थे। उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन उनके पासपोर्ट वापस नहीं किए गए और वे भारत लौटने में असमर्थ हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

अबू धाबी में कम से कम 100 पंजाबी अप्रवासी श्रमिक बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं और अपनी सुरक्षा और जल्द से जल्द निकलने के लिए भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। पंजाब में उनके परिवार और शुभचिंतकों का कहना है कि वे एक निजी कंपनी में काम करते थे। उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन उनके पासपोर्ट वापस नहीं किए गए और वे भारत लौटने में असमर्थ हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता दिलबाग सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर उनके शीघ्र प्रत्यर्पण की मांग की है।

मीडिया के अनुसार, जयशंकर ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास को यूएई में फंसे श्रमिकों की मदद करने का निर्देश दिया है और अधिकारियों से उन्हें भारत वापस लाने की व्यवस्था करने को कहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia