राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर! दोगुने हुए केस, 10 नए मामले आए सामने

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि कुल 20 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ( Omicron In Delhi ) का डराने वाला आंकड़ा सामने आया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के अब तक के सबसे खतरनाक बताए जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या दो गुना बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के नए मामलों में हो रही इस तेजी से बढ़ोतरी ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।

आपको बता दें, इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि कुल 20 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia