यूपी के दस सीटों पर 60.52 फीसदी मतदान, पीलीभीत में सबसे ज्यादा तो बदायूं में सबसे कम वोटिंग  

लोकसभा के तीसरे चरण में यूपी के 10 सीटों पर वोट डाले गए। जिन सीटों पर वोट डाले गए, उनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 10 लोकसभा क्षेत्रों में भी वोट डाले गए। इन 10 लोकसभा सीटों पर कुल 60.52 फीसदी मतदान हुआ। जिन सीटों पर वोट डाले गए, उनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं। बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इन संसदीय क्षेत्रों में 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस लिहाज से दूसरे चरण में पिछले चुनाव की तुलना में 0.96 प्रतिशत कम वोट पड़े। आज 10 सीटों पर 120 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया। तीसरे चरण में शुरुआती दो चरणों की तुलना में भी कम मतदान हुआ। पहले चरण में जहां 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं दूसरे में 62.39 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश्वर लू के मुताबिक तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 64.06 फीसदी मतदान पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में हुआ। वहीं वोटिंग के लिहाज से बदायूं फिसड्डी साबित हुआ यहां 57.05 फीसद मतदान हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान में सबसे ज्यादा गिरावट फीरोजाबाद संसदीय क्षेत्र में दर्ज की गई। यहां 58.8 फीसद मतदान हुआ जबकि 2014 में 67.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने पर जिन राजनीतिक दिग्गजों और चर्चित हस्तियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी, केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार बरेली, प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां और पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव फीरोजाबाद, पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क संभल, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं, भाजपा सांसद वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव मैदान में हैं।

तीसरे चरण में कहां कितने वोट पड़े

यूपी के दस सीटों पर 60.52 फीसदी मतदान, पीलीभीत में सबसे ज्यादा तो बदायूं में सबसे कम वोटिंग  

सीट वर्ष 2019

मुरादाबाद 64.11

रामपुर 60.00

संभल 61.80

फीरोजाबाद 58.80

मैनपुरी 57.80

एटा 59.90

बदायूं 57.50

आंवला 59.18

बरेली 61.49

पीलीभीत 64.60

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia