‘23 मई को बिहार में आएगा भूचाल, नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 23 तारीख को भूचाल आएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद बीजेपी और जेडीयू में लड़ाई होना तय है और इसके बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे।
2019 लोकसभा चुनाव के लिए अतिंम दो चरण का मतदान शेष है। एनडीए में जहां हताशा दिख रहा है, वहीं विपक्ष के हौसले बुलंद हैं। विपक्षी दलों के नेता बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों पर और हमलावर हो गए हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वाले भी समझ गए हैं कि उनकी तय है और वो इस बात को मानने भी लगे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के दल 23 मई के बाद डायनासोर की तरह गायब होने वाले हैं।
तेजस्वी ने राम माधव के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें राम माधव ने कहा था कि बीजेपी बिना सहयोग के सरकार नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि अब तो राम माधव भी कह रहे हैं कि बिना दूसरे दलों के सहयोग के सरकार नहीं बना सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि अब बीजेपी के लोग कहते हैं महामिलावटी गठबंधन है, तो क्या बीजेपी के लोग चुनाव के बाद किसी का सहयोग नहीं लेंगे, आप देखिएगा इनकी कथनी और करनी बहुत अंतर है।
आरजेडी नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि 23 तारीख को भूचाल आएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में लड़ाई होना तय है और इसके बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा के लिए जल्द ही चुनाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद न सिर्फ बीजेपी बल्कि जेडीयू और नीतीश कुमार भी डायनासोर की तरह गायब हो जाएंगे।
बता दें कि बीजेपी नेता राम माधव ने अपने एक बयान में माना था कि बीजेपी के लिए अपने दम पर सरकार बनाना संभव नहीं लग रहा। उन्हें दूसरे दलों के सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। उनके इस बयान से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी को भी आभास हो गया है कि उसके लिए इस चुनाव में जीतना आसान नहीं है। वहीं विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी खुद ही हार मान चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- बीजेपी
- Tejashwi Yadav
- नीतीश कुमार
- आरजेडी
- तेजस्वी यादव
- CM Nitish Kumar
- 2019 Loksabha Elections
- लोकसभा चुनाव 2019
- राम माधव