पुलवामा के नाम पर वोट मांगकर बुरे फंसे पीएम मोदी, अफसर ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन, होगी कार्रवाई?
पीएम मोदी ने लातूर की अपनी रैली में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए और बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जवानों के नाम पर मतदान करने की अपील की थी। उनकी इस अपील को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव लाभ लेने वाला बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचारों में पुलवामा आतंकी हमला और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करना महंगा पड़ गया है। उस्मानाबाद जिला चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री के भाषण को सशस्त्र बलों का चुनाव लाभ लेने वाला बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने लातूर की अपनी रैली में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए और बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जवानों के नाम पर मतदान करने की अपील की थी। उनकी इस अपील को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव लाभ लेने वाला बताया है।
खबर है कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने डीईओ की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। अगर चुनाव आयोग भी पीएम मोदी के इस भाषण को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानता है, तो मोदी प्रधानमंत्री रहते हुए पहली बार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अपनी टिप्पणी के बारे में सफाई देंगे।
बता दें कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान करते वक्त ही राजनीतिक दलों को एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि वे प्रचार में सेना के जवानों और उनसे जुड़े फोटोग्राफ का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इतना ही नहीं 19 मार्च को भी चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया था कि वे अपने नेताओं से चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षाबलों और उनकी गतिविधियों का इस्तेमाल नहीं करने को कहें। ऐसे में प्रथम दृष्टया पीएम मोदी का भाषण इस एडवाइजरी का सरासर उल्लंघन माना जा रहा है।
बता दें कि मंगलवार को पीए मोदी ने लातूर की रैली कहा था, “मैं जरा कहना चाहता हूं मेरे फर्स्ट टाइम वोटरों को। आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर-स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम समर्पित हो सकता है क्या? मैं मेरे फर्स्ट-टाइम वोटर से कहना चाहता हूं कि आपका पहला वोट पुलवामा में जो वीर शहीद हुए हैं उन वीर शहीदों के नाम आपका वोट समर्पित हो सकता है क्या?” उनके इस बयान को विपक्षी दलों ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia