बीजेपी नेता को अधिकारियों को धमकाना पड़ा महंगा, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

जिला निर्वाचन कार्यालय की शिकायत शाखा के प्रभारी ओ. पी. पांडे के अनुसार, कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष भार्गव के खिलाफ की गई शिकायत की जांच सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अतेंद्र गुर्जर को सौंपी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा शिवपुरी में अधिकारियों को धमकाए जाने की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है। इस शिकायत की जांच की जिम्मेदारी शिवपुरी के सहायक निर्वाचन अधिकारी को दी गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय की शिकायत शाखा के प्रभारी ओ. पी. पांडे के अनुसार, कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष भार्गव के खिलाफ की गई शिकायत की जांच सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अतेंद्र गुर्जर को सौंपी गई है। जिले में अब तक 220 शिकायतों को निराकरण किया जा चुका है, जबकि 11 शिकायतों पर जांच हो रही है।

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष भार्गव का वाहन सोमवार को शिवपुरी में गुना से बीजेपी उम्मीदवार के. पी. यादव का पर्चा भराने के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से 100 मीटर पहले रोक दिया गया था, जिस पर वह नाराज हो गए थे। नामांकन के बाद हुई सभा में भार्गव ने कहा था, "केंद्र में मोदी सरकार आते ही एक महीने बाद मध्य प्रदेश में सरकार बदल जाएगी और हमारी सरकार आते ही इन अधिकारियों को इनकी औकात बता दी जाएगी।"

गोपाल भार्गव ने पार्टी नेताओं से कहा था, "ऐसे अधिकारियों के नाम नोट कर लें और चुन-चुन कर इन अधिकारियों को निपटाएंगे। ऐसे अवसरवादी अधिकारियों को छोड़ेंगे नहीं।"

भार्गव के इस बयान पर कांग्रेस ने ऐतराज जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर बुधवार से जांच भी शुरू हो गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia