लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में कुल 63.24 फीसदी मतदान, जानिए आपके लोकसभा सीट पर कितनी हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 63.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। असम में 78.29 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 65.91 फीसदी, दादर नागर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दिउ में 65.34 फीसदी मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीसरे चरण का मतदान आज (मंगलवार) संपन्न हो गया। इस चरण में 15 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 63.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। असम में 78.29 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 65.91 फीसदी, दादर नागर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दिउ में 65.34 फीसदी मतदान हुआ। जबकि गोवा में 71.09 फीसदी, गुजरात में 60.21 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 12.86 फीसदी, कर्नाटक में 64.14 फीसदी, केरल में 70.21 फीसदी, महाराष्ट्र में 56.57 फीसदी, ओडिसा में 58.18 फीसदी, त्रिपुरा में 78.52 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 60.52 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 79.36 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान के दौरान आज कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा की भी खबरे हैं। मुर्शिदाबाद में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं की झड़प में एक मतदाता की मौत हो गई।
इस चरण में कई वीआईपी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। इसमे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
इस चरण में गुजरात (26) और केरल (20) की सभी सीटों के अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो सीटों और दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर वोट डाले गए।
त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए भी मतदान हुआ जहां पहले वोटिंग 18 अप्रैल को होने वाली थी। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के एक हिस्से में भी वोटिंग हुई जहां तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही मतदान ओडिशा, गुजरात और गोवा की कुछ विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ।
केरल से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नमथनम प्रमुख उम्मीदवार हैं। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं। वहीं गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से मैदान में हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Apr 2019, 6:38 PM