पीएम मोदी को पसंद है नौटंकी और ड्रामा, चुनाव हारने के बाद करेंगे सिनेमा का रुख- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर ढोंग, ड्रामा और नौटंकी करने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद पीएम मोदी सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत मेरठ से की है। आज उन्होंने मेरठ में रैली कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। अब कांग्रेस ने उन पर जवाबी हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर ढोंग, ड्रामा और नौटंकी करने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव हारने के बाद पीएम मोदी सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पीएम मोदी की रैली के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''आज हमने मेरठ के किसानों की ऐतिहासिक धरती पर ढोंग, ड्रामा और नौटंगी देखी। लगता है पीएम मोदी जी 2019 का चुनाव जनता द्वारा नकारे जाने और हारने के बाद अब वह सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं। इसलिए पश्चिम यूपी से किसी साथी ने मुझे लिखकर भेजा है कि 'ढोंग, ड्रामा और नौटंकी की भरमार और चलता करो मोदी सरकार'। मोदी जी वो बात भूल गए जो किसान सुनने आये थे वो बात जो वो 4 फरवरी 2017 को करके आये थे। आज पूरे देश में 20 हजार करोड़ रुपया गन्ना किसानो का बकाया है,आज अकेले यूपी में ही 10हजार 74 करोड़ रुपया बकाया है, अप्रैल 2017 के बाद से चीनी मिल से सब्सिडी की चीनी खरीदते थे वो भी बंद कर दी, और झूठ बोलने से पहले इसकी चर्चा जरूर करते।''
कांग्रेस की योजना ‘न्याय’ पर सवाल उठाने को लेकर भी रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को घेरा है। सुरजेवाला ने कहा, “पहली बार न्याय स्किम पर बात की और गरीब का मजाक उड़ाया, आज नोटबंदी के बाद सीमा पर कर गए और ताली बजा बजा कर मजाक उड़ाया देश आपको माफ नहीं करेगा। आप कांग्रेस को गाली दीजिए लेकिन गरीब का मजाक मत उड़ाइए, राजनीतिक दलों के साथ छींटाकशी हो सकती है लेकिन गरीब के साथ नहीं।''
एसपी-बीएसपी और आरएलडी की तुलना शराब से करने वाले बयान पर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी और आरएलडी की तुलना शराब से करना पीएम जैसे पद पर बैठे शख्स को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि पीएम फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप एक्टर की तरह केवल शब्द गढ़ते रहते हैं, तो कभी वैज्ञानिकों की सफलता का श्रेय लेने के लिए टीवी का इस्तेमाल करते हैं।
मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने हिन्दुस्तान, पाकिस्तान और आसमान का जिक्र विपक्षी दलों पर हमला करने के लिए किया। जबकि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव आयोग ने साफ कर दिया था कि एयर स्ट्राइक या फिर सेना से जुड़ी हुई किसी भी चीज का प्रयोग चुनावी एजेंडे मे नहीं होना चाहिए, लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी नेता चुनावी लाभ लेने के लिए हर कहीं इसका जिक्र कर रहे हैं। चुनाव आयोग के कहने बावजूद एयर स्ट्राइक और सेना का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Mar 2019, 2:57 PM