लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: जो दिल्ली में कर रहे हैं हुकूमत, वही महात्मा गांधी के हैं कातिल: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज जो दिल्ली में हुकूमत कर रहे हैं वो ही हैं जो महात्मा गांधी के कातिल हैं।
राफेल मुद्दे पर राहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी जी आप भाग सकते हैं, छुप नहीं सकते
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक वीडियो ट्वटी कर कहा, “मोदी जी आप भाग सकते हैं, लेकिन छुप नहीं सकते। आपने जो कारनामा किया वह आपको पकड़ेगा। उसे देश आपके शब्दों में सुन सकता है। सत्य शक्तिशाली होता है। मैं आपको भ्रष्टाचार पर बहस के लिए चुनौती देता हूं।”
थरूर ने मोदी को तमिलनाडु या केरल से चुनाव लड़ने की दी चुनौती
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को तमिलनाडु या केरल से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। थरूर ने कहा कि राहुल ने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला कर दक्षिण भारत के लोगों को समर्थन का संदेश दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही।
पंजाब: लुधियान में प्रवासी मजदूरों की सरकार से मांग, उनके लिए वहीं पर वोट की व्यवस्था की जाए
पंजाब के लुधियाना में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों ने कहा, “हम 2019 के लोकसभ चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। ऐसे में सरकार हमारे लिए कुछ ऐसी व्यस्था करे, जिससे हम यही पर मतदान कर सकें।”
दिल्ली: बीजेपी ने चुनाव के लिए नारे के साथ थीम सॉन्ग जारी किया
असम: 104 साल की बुजुर्ग मतदाता लखी पाल लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए तैयार हैं
मुंबई: किन्नर समुदाय की निर्दलीय उम्मीदवार स्नेहा काले ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मांगे वोट
जो दिल्ली में हुकूमत कर रहे हैं, वही महात्मा गांधी के कातिल हैं: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मारने वाले कौन थे उनके (महात्मा गांधी)? मारने वाले यही आरएसएस वाले जो आज धंधना रहे हैं। सारे वतन में। आज जो दिल्ली में हुकूमत कर रहे हैं वो ही हैं जो महात्मा गांधी के कातिल हैं।”
एलजेपी ने घोषणापत्र जारी किया, गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को सजा दिलाने का वादा
एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। एलजेपी ने घोषणापत्र में गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले और मॉब लिंचिंग के करने वालों को कड़ी सजा दिलाने का वादा किया है। पार्टी ने यह भी वादा किया है कि देश में जजों की नियुक्ति के लिए भारतीय न्यायिक सेवा का गठन किया जाएगा और उसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।
आरएलडी प्रमुख अजित सिंह का तंज, पीएम कभी झूठ नहीं बोलते
सहारनपुर की रैली में आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने कहा, “मोदी साहब ने वादा किया था, हर एक आदमी की जेब में 15 लाख पहुंचाएंगे। देश का पीएम झूठ बोलता है? ना, ये झूठ नहीं बोलते, ये कभी सच नहीं बोलते। बच्चे को क्या सिखाते हो कि बेटा सच बोला कर, मदी के मां-बाप ने उन्हें सच बोलने की सलहा नहीं दी है।”
सहारनपुर की रैली में मायावती ने कहा, रैली में भीड़ को देखकर पगला जाएंगे मोदी
यूपी के सहारनपुर में गठबंधन की रैली जारी है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की पहली संयुक्त रैली में गठबंधन नेताओं को सुनने आए लाखों की संख्या में लोगों का मैं स्वागत करती हूं। उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ को देखकर मोदी जी पगला जाएंगे।
यूपी: सहारनपुर में गठबंधन की रैली में दिखे भीम आर्मी के समर्थक
यूपी के सहारनपुर के देवबंद में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की रैली में भीम आर्मी के समर्थक दिखे।
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए जारी की एक सूची
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए एक सूची जारी की है। लिस्ट में एक लोकसभा और एक विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है।
'आत्महत्या का खौफ मिटेगा, फसल का मिलेगा उचित दाम'
युवाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 3 साल तक अनुमति लेने से मुक्ति : कांग्रेस
'महिलाओं को मिलेगी नौकरी, जब आएगी कांग्रेस सरकार'
'महिलाओं को मिलेगी नौकरी, जब आएगी कांग्रेस सरकार'
गरीबी पर वार होगा, सपना ये साकार होगा: कांग्रेस
ओडिशा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का नारा, 'अब होगा न्याय'
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभ चुनाव प्रचार के लिए अपना नारा जारी कर दिया है। ‘अब होगा न्याय’ थीम के साथ चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचार करेगी। दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रेस से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेन थीम सॉन्ग को जावेद अख्तर साहब ने लिखा है।
आनंद शर्मा ने कहा कि नौजवान, रोजगार के लिए न्याय मांगता है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग न्याय मांग रहा है। सरकार ने लोगों को सपने दिखा कर उसे चकनाचूर कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि समाज का हर वर्ग प्रताड़ित हुआ है।
ओडिशा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
ओडिशा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची
ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं।
पीएम मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
बीजेपी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने थीम सॉन्ग पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा लिखे गए पार्टी के थीम सॉन्ग रोक लगा दी है। निर्वाचन आयोग की मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी यानी की एमसीएमसी ने इस गाने को रैलियों में बजाने के लिए अनुमति नहीं दी है।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाए साजिश के आरोप, कहा- पिता लालू यादव से मिलने नहीं दिया जा रहा
राष्ट्रय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें उनके पिता लालू यादव से मिलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘कल शाम से रांची अस्पताल में ईलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूं लेकिन तानाशाही बीजेपी सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है। लालू जी के साथ साजिश की जा रही है। जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में ईलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापामारी हो रही है।’
देवबंद में आज पहली बार एक मंच से बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरेंगे माया, अखिलेश और अजीत सिंह
एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की लोकसभा चुनाव के लिए पहली संयुक्त रैली की शुरुआत आज सहारनपुर के देवबंद से होगी। इस रैली को बीएसपी सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। इस रैली में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। यह पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia