बाजू काटकर हाथ में पकड़ा देने वाले बयान के लिए बीजेपी नेता को चुनाव आयोग का नोटिस

बुधवार को मंडी में एक जनसभा में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा था, ‘मोदी के खिलाफ कोई अंगुली भी उठाएगा तो उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती अपने बयानों की वजह से फिर मुश्किल में हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। मंडी के डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बुधवार को मंडी में एक जनसभा में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा था, ‘मोदी के खिलाफ कोई अंगुली भी उठाएगा तो उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे।’ सत्ती के संबोधन के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता भी मौजूद थे।

सतपाल सिंह सत्ती के इस बयान पर मंडी के निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सतपाल सिंह सत्ती के भाषण की फुटेज और ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सतपाल सिंह सत्ती को नाटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोटिस की एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है। यह दूसरी बार है जब उनके बयान के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।

इससे पहले 13 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर किया था और उनको गाली दी थी। सतपाल सिंह सती का यह वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने उन पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था। हालांकि वो इस बैन के बावजूद अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia