बीजेपी सांसद उदित राज ने पार्टी को दी डेडलाइन, टिकट न मिलने से हैं नाराज 

बीजेपी सांसद उदित राज ने ट्वीट करके नाराजगी जाहिर की है। उदित राज ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी को टैग किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है। बीजेपी में बागियों की तादाद बढ़ती जा रही है। कई नाराज नेता पहले ही पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। तो कई बीजेपी को बॉय बॉय बोलने की तैयारी में हैं। बीजेपी सांसद उदित राज ने ट्वीट करके नाराजगी जाहिर की है। उदित राज ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी को टैग किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अमित शाह से कई बार बात करने की कोशिश की, उन्हें एसएमएस भी भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की, जेटली जी और सीतारमण से भी बात करने की कोशिश की लेकिन किसी से बात नहीं हो सकी। मनोज तिवारी कह रहे हैं कि टिकट मेरा ही होगा।

दरअसल दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में उत्तर-पश्चिम सीट रिजर्व है। रविवार को बीजेपी ने दिल्ली की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। हालांकि बीजेपी ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट से उदित राज सांसद हैं। लेकिन पहले लिस्ट में अपना नाम नहीं देख उदित राज नाराज हो गए हैं।

सोमवार को बीजेपी सांसद उदित राज ने ट्वीट करके कहा ' मैंने अपनी पार्टी विलय की, पूरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नहीं किया। मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतज़ार करने को कहा है।' अगले ट्वीट में उदित राज ने कहा है कि, 'आखिर में मैं बीजेपी से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोखा नहीं देगी।'

बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की चार सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से और वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को और चांदनी चौक से हर्षवर्धन को बीजेपी ने मैदान में उतारा है।

बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने आम आदमी पार्टी की राखी बिरला को शिकस्त दी थी। इस चुनाव में उदित राज को 629860 वोट और राखी बिरला को 523058 वोट मिले थे। वहीं 2009 में क्षेत्र से सांसद कृष्णा तीरथ 157468 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रही थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia