IPL 15: सीजन की पहली जीत हासिल करने उतरेगी मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी भिड़ंत

पांच खिताब जीत चुकी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के लिए 15वां सीजन बेहद खास नहीं रहा है। मुंबई को अब तक खेले तीनों मैचों हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में तीन में से दो मैच जीतकर उत्साहित है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 18वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पांच खिताब जीत चुकी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के लिए 15वां सीजन बेहद खास नहीं रहा है। मुंबई को अब तक खेले तीनों मैचों हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में तीन में से दो मैच जीतकर उत्साहित है। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा

मुंबई की टीम को पहले दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार मिली, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उसे 23 रन से पराजित किया और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से शिकस्त दी। मुंबई इंडियंस के लिये यह भी जरूरी है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा कुछ रन जुटाये। वह अभी तक तीन मैचों में 41, 10 और तीन रन ही बना सके हैं। तीनों मैच गंवाने के बावजूद कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।

2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 2022 में भी अपने अभियान की खराब शुरुआत की। अपने तीनों मैच हारने के बाद, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर खिसक गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार तीन हार के बावजूद, कप्तान रोहित ने अपने साथियों से कहा कि मैच के दौरान वे बिल्कुल भी घबराएं नहीं और मैच में अब और अधिक सक्रिय रहने का खिलाड़ियों से उन्होंने आग्रह किया है।

दोनों टीमों के संभाविक प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia