IPL 2023: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी राजस्थान, हैदराबाद से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
राजस्थान को अगर हार की हैट्रिक से बचना है तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। संजू सैमसन और एडेन मार्करम बतौर कप्तान मैदान पर नजर आएंगे। राजस्थान को अगर हार की हैट्रिक से बचना है तो उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। राजस्थान को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सनराइजर्स वे पूरे टूर्नामेंट में अभी तक केवल तीन ही मुकाबले जीते हैं।
हेड टू हेड
अंक तालिका की बात करें, तो राजस्थान ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 गवाएं हैं, जबकि हैदराबाद को 9 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। अगर दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान ने आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने पांच में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना किया है। वही अगर सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेलकर तीन में जीत और 6 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है।
पिच रिपोर्ट
सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाज़ी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। जयपुर के स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 148 रन का रहता है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस होम ग्राउंड में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन है, जो मेजबान टीम के ही नाम दर्ज है। वहीं, इस मैदान का लोवेस्ट स्कोर 92 रन है, जोकि मुंबई इंडियंस ने बनाया है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक डागर।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia