IPL से संन्यास के सवाल पर आखिरकार खुलकर बोले धोनी, जानिए CSK कप्तान ने क्या कहा?

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कमेंटेटर ने धोनी से संन्यास को लेकर सवाल पूछे। इस पर सीएसके के कप्तान ने कहा कि उनके पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने का वक्त बचा है। ऐसे में वह फैसले को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते है।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स IPL 16 के फाइनल में पहुंच गई है। धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने फाइनल टिकट बुक करने के लिए गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया और अब रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने पांचवें आईपीएल खिताब के लिए मुकाबला करेगी। वहीं मंगलवार को खेले गए मुकाबले के बाद धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक और चौंकाने वाला बयान दिया है।

दरअसल, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से संन्यास को लेकर सवाल पूछे। इस पर सीएसके के कप्तान ने कहा कि उनके पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने का वक्त बचा है। ऐसे में वह फैसले को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते है। हर्षा भोगलेने उनसे पूछा क्या वे अगले साल आईपीएल में फिर नजर आएंगे? इस सवाल के जवाब में एमएस धोनी ने कहा, “मैं नहीं जानता। मेरे पास अभी फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा। उस दौरान पता चलेगा कि मेरा फैसला क्या है।


एमएस धोनी ने आगे कहा कि अभी से सिरदर्द क्यों लें। मैं हमेशा सीएसके के लिए वहां रहूंगा, जहां मैं खेलूं या कुछ बाहर रहकर टीम के साथ रहूं।” मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं। मैं फील्डर्स को दो-तीन फीट आगे-पीछे करता रहता हूं। फील्डर्स से मेरी बस यही गुजारिश रहती है कि मुझ पर नजर रखो, मुझे देखो। अगर कोई कैच छूटता भी है तो मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, बस मुझ पर नजर रखें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia