IPL 2024: जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी दिल्ली, KKR की नजरें जीत की हैट्रिक पर, ऐसी होगी प्लेइंग 11!

IPL के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नेनाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 32 मुकाबलें खेलें हैं। इन 32 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता 16 मौकों पर विजयी रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी। ये मैच विशाखापट्टनम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अच्छी बात ये है कि पिछला मुकाबला दोनों ने ही जीता था। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था। ये दिल्ली की पहली जीत थी। ऐसे में ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम के हौसले बुलंद होंगे। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स भी लगातार दो मैच जीत चुकी है। दिल्ली के खिलाफ मैच में कोलकाता की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी।

दिल्ली के तेज गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव

दिल्ली के भारतीय तेज गेंदबाजों को कोलकाता नाइट राइडर्स के पावर हिटर्स के खिलाफ दिखाना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खलील अहमद ने अच्छी बॉलिंग की। लेकिन, कैच छोड़ने की आदत से बचना होगा। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का भी आसान कैच छोड़ा था। मुकेश कुमार के पास रफ्तार नहीं है।

ईशांत शर्मा का अनुभव टीम के काम आ रहा है। दूसरी और कोलकाता ने अबतक दोनों मैच जीते हैं। वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल भी अच्छे लय में है। मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती नहीं चले हैं। श्रेयस अय्यर भी रन नहीं बना पा रहे हैं। हर्षित राणा ने भी 2 मैच में 5 विकेट लिए हैं।

हेड टू हेड

आईपीएल (IPL) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नेनाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 32 मुकाबलें खेलें हैं। इन 32 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता 16 मौकों पर विजयी रही है।

पिच रिपोर्ट

आईपीएल की ज्यादातर पिचों के विपरीत विजाग की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा सहायता प्रदान करती है। तेज गेंदबाज मैच के पहले भाग में स्विंग का आनंद ले सकते हैं जबकि स्पिनर बाद में शाम को टर्न का आनंद लेंगे। साथ ही यह बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट भी प्रदान करता है। इस स्थान पर खेले गए पिछले आईपीएल मैच में सीएसके के मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके थे। डीसी के मुकेश कुमार ने भी 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प- सुयश शर्मा, वैभव अरोरा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्तजे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प- सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia