IPL 2023: कोलकाता ने लिटन दास के रिप्लेसमेंट का किया एलान, वेस्टइंडीज के इस घातक बल्लेबाज को मौका
विकेटकीपर-बल्लेबाज चार्ल्स ने 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 971 रन बनाए हैं और वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 की आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 विजेता टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच 47वां मुकाबला आज खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस मुकाबले से पहले आईपीएल के इस सीजन के बाकी मैचों के लिए लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में रखा है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज चार्ल्स ने 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 971 रन बनाए हैं और वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 की आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 विजेता टीम का हिस्सा थे।
इसके अलावा उन्होंने 224 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 5600 से अधिक रन हैं। वह 50 लाख रुपये में केकेआर से जुड़े। बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास किसी पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते घर वापस लौट गए हैं। केकेआर ने एक बयान में कहा, लिट्टन दास को एक जरूरी पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण बांग्लादेश लौटना पड़ा। हमारी शुभकामनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
पिछले साल नीलामी में केकेआर ने दास को 50 लाख रुपये में खरीदा था। दास ने 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चार गेंदों पर चार रन बनाए। इसके बाद वो दो स्टंपिंग करने से भी चूक गए।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइटर्स के हेड टू हेड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच आईपीएल में अब तक 24 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान केकेआर ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं हैदराबाद ने केवल 9 मुकाबले ही जीते है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मालिक।
कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia