KKR vs MI: मुश्किल में फंसे बुमराह और नीतीश राणा, BCCI ने लिया एक्शन, सुनाई ये बड़ी सजा

आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "राणा और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के पहले स्तर के अपराध को स्वीकार कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मुंबई इंडियंस (एमआई) के जसप्रीत बुमराह और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नीतीश राणा को बुधवार के मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में फटकार लगाई गई है और जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में फटकार लगाई गई और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।"

आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "राणा और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के पहले स्तर के अपराध को स्वीकार कर लिया है।" कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मैच में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia