IPL Qualifier 2: फाइनल को लेकर हैदराबाद और राजस्थान में जंग, किसका पलड़ा है भारी? जानें हेड टू हेड

तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को खिताबी मैच में प्रवेश करने के लिए एक और बाधा को पार करना होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगे। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। आज दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा। तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को खिताबी मैच में प्रवेश करने के लिए एक और बाधा को पार करना होगा।

दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी। वहीं हराने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता की टीम से खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आने वाले है। पिछली बार जब दोनों टीमों के मुकाबला खेला गया था तब हैदराबाद को नजदीकी मुकाबले में 1 रन से जीत मिली थी।

हेड टू हेड

हैदराबाद और राजस्थान की टीम के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक 19 मैच खेले गए है। जिसमें राजस्थान की टीम 9 मैचों में जीत मिली है तो वही हैदराबाद की टीम को 10 मैचों में जीत मिली है। पिछले 5 मैच की बात करे तो उसमें राजस्थान की टीम को 3 में जीत मिली है तो वही हैदराबाद 2 मैच ही जीत पाई है। चेपॉक के मैदान पर राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी रह सकता है। राजस्थान की टीम में काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है जिसका फायदा उनको चेन्नई के पिच पर मिल सकता है। चेपॉक स्टेडियम का पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है।

हैदराबाद के ओपनर इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है। जिसका फायदा उनको लीग मैचों में मिला था। अगर हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज राजस्थान के खिलाफ फिर से मजबूत शुरुआत दे देते है तो राजस्थान के लिए चीजें सही नहीं रह पाएगी। वही राजस्थान के स्पिन गेंदबाजों ने अगर मैच में अपनी अच्छी पकड़ हासिल कर ली तो हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद करती है। वही चेपॉक का विकेट काफी स्लो भी हो जाता है जिससे यहां पर बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते है। इस विकेट पर औसतन स्कोर 161 रनों का होता है। वही पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia