IPL Auction 2024: आज होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 77 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, दांव पर लगेंगे करीब 263 करोड़ रुपये
आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र (आईपीएल 2024) के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। दुबई में होने वाली बोली में 10 टीमें 262.95 करोड़ रुपये की राशि दांव पर लगाएंगी। बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL mini auction) के लिए कुल 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।
वहीं इस लिस्ट में 116 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। इस नीलामी के जरिए 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों को लिया जाएगा। 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। कई टीमों के पास 30-30 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्स है। आपको बता दें, आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन हैं, जो साढ़े 18 करोड़ में बिके थे।
गुजरात टाइटंस पर होंगी निगाहें
आईपीएल बोली के दौरान निगाहें गुजरात टाइटंस पर होंगी। उसे मुंबई इंडियंस चले गए हार्दिक पंड्या की जगह भरनी है। सबसे ज्यादा राशि भी 38.15 करोड़ रुपये उसके पास बची है। इसके अलावा सबसे ज्यादा 12 स्थान कोलकाता नाइटराइडर्स को भरने हैं। उसके पास गुजरात के बाद सबसे ज्यादा 32.7 करोड़ रुपये बचे हैं। 10 टीमों में सबसे कम राशि लखनऊ के पास 13.2 करोड़ रुपये बची है, जबकि उसे छह स्थान भरने हैं।
जानें किन खिलाड़ियों पर होंगे नजरें
आईपीएल के इतिहास में पहली बार विदेशी धरती पर होने वाली बोली में शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, रचिन रवींद्र जैसे कैप्ड क्रिकेटरों के अलावा यूपी के समीर रिजवी, महाराष्ट्र के अर्शिन कुलकर्णी, मुंबई के मुशीर खान जैसे अनकैप्ड युवा क्रिकेटरों पर पैसा बरसने की उम्मीद है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia