IPL 2023: शुभमन गिल अगले एक दशक तक विश्व क्रिकेट पर करेंगे राज, ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड की बड़ी भविष्यवाणी
मैथ्यू हेडन ने कहा, "उनके कुछ शॉट्स बेहद दर्शनीय थे। वह एक क्लास खिलाड़ी है और वह अगले एक दशक तक विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाएगा।"
गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन बनाकर अपनी टीम की पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। गिल हालांकि आखिरी ओवर में आउट हो गए और गुजरात के लिए मैच फिनिश नहीं कर सके। लेकिन उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड बल्लेबाज मैथ्यू हेडन से जमकर सराहना मिली है।
हेडन ने कहा, "गुजरात को ऐसे किसी खिलाड़ी की जरूरत थी जो जिम्मेदारी ले और पंजाब के स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आखिर तक बल्लेबाजी करे और शुभमन गिल ने ठीक वैसा ही किया।"
स्टार स्पोर्ट्स ने हेडन के हवाले से कहा, "उनके कुछ शॉट्स बेहद दर्शनीय थे। वह एक क्लास खिलाड़ी है और वह अगले एक दशक तक विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाएगा।"
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की मैच को फिनिश करने के लिए सराहना की। डूल ने कहा, "मिलर और तेवतिया ने गुजरात के लिए काम पूरा किया जब टीम को जरूरत थी। उन्होंने पिछले साल भी गुजरात के लिए ऐसा किया था और 2023 में इसे दोहरा दिया।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia