RCB vs DC IPL 2023: चिन्नास्वामी में आज दिल्ली और बैंगलोर की भिड़ंत, पहली जीत की तलाश में DC

IPL में अब तक RCB और DC 27 बार भिड़ चुकी हैं। इस दौरान आरसीबी का दबदबा दिख रहा है। क्योंकि आरसीबी ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली केवल 10 मुकाबले ही जीत सकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL में आज डबल हेडर मुकाबले होंगे। एक ओर जहां आईपीएल का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस सीजन का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच 3.30 और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

आज होने वाले पहले मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेल हैं। जहां उसे 2 मैच में हार और 1 में जीत मिली है। आरसीबी की रनरेट माइनस में हैं और आरसीबी 2 प्वाइंट्स के साथ के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। वहीं दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में अंतिम यानी 10वें नंबर पर है। दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी और डीसी आईपीएल में अब तक 27 बार भिड़ चुकी हैं। इस दौरान आरसीबी का दबदबा दिख रहा है। क्योंकि आरसीबी ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली केवल 10 मुकाबले ही जीत सकी है।

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट मानी जाती है। यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर आसानी से टारगेट को हासिल कर लेती हैं। इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 152 रन है। इस पिच पर हुए पिछले मुकाबले में 425 रन बने थे। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए थे वहीं लखनऊ ने 213 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। ऐसे में दिल्ली और आरसीबी का ये मैच भी हाईस्कोरिंग रह सकता है।


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

बैंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज


दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान (wk), रोवमैन पॉवेल, एक्सर पटेल, अमन खान, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia