IPL 2023: बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आईपीएल 2024 के लिए लग सकता है बैन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं BCCI?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की नीलामी में जाने से पहले आईपीएल अधिकारियों को खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बताया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 में बांग्लादेशी और श्रीलंकाई के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के हिस्सा हैं। लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी कम समय के लिए ही अपनी टीम के लिए उपलब्ध होंगे। क्योंकि उन्हें अपने देश की तरफ से इंटरनेशनल मैच में भाग लेना है। लेकिन फ्रेंचाइजियों का मानना है कि जब खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध ही नहीं रह सकते फिर ऑक्शन के लिए जानी की जरूरत थी। खबर है कि बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर भविष्य में आईपीएल 2024 ऑक्शन से बैन भी किया जा सकता है। इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हरकत से आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश नहीं हैं। क्योंकि हर दूसरे सीज़न की तरह, बीसीबी ने आईपीएल के दौरान द्विपक्षीय सीरीज़ के साथ अपनी अलग राह बनाई है। हालांकि, इस बार केवल तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में होंगे लेकिन ये सभी – शाकिब अल हसन, लिटन दास  और मुस्तफिजुर रहमान केवल 9 अप्रैल से 5 मई तक और फिर 15 मई से उपलब्ध होंगे। बीसीबी की एनओसी से न तो बीसीसीआई और न ही आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं।

टीमें इस वजह से ज्यादा नाराज हैं कि विश्व कप में ज्यादा वक्त नहीं है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले थे तो उन्हें नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन क्यों किया? इनकी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से भी कुछ ऐसी ही नाराजगी है। आईपीएल 2023 में श्रीलंका के चार खिलाड़ी खेलने वाले हैं। लेकिन ये भी टूर्नामेंट के पहले हफ्ते नहीं खेल पाएंगे। वे आठ अप्रैल को न्यूजीलैंड दौरे के बाद ही आईपीएल से जुड़ेंगे।


न्यूज पोर्टल इनसाइडस्पोर्ट को फ्रेंचाइजी अधिकारी ने बताया है कि, “जो है सो है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्डों के साथ बातचीत करता है। लेकिन निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी कुछ देशों के खिलाड़ियों को चुनने को लेकर संशय में होंगी। अगर आप देखें तो तस्कीन (अहमद) को एनओसी नहीं मिली और अब यह अगर वे नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी खेलें तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहिए। लेकिन, निश्चित रूप से, बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में धारणा भविष्य में बदल जाएगी।”

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की नीलामी में जाने से पहले आईपीएल अधिकारियों को खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बताया गया था। उनका कहना है कि उसके बाद भी टीमों ने नीलामी में उन पर बोली लगाई और खरीदा। यह संभव नहीं है कि ये खिलाड़ी अपने देश को छोड़ पहले आईपीएल के लिए खेलें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Mar 2023, 8:51 PM