खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL में आज राजस्थान-पंजाब में टक्कर और इस महिला खिलाड़ी ने तोड़ा धोनी का ये 'अनमोल रिकॉर्ड'

आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शाम 07:30 बजे से शारजांह में खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हिली ने विकेटकीपिंग के मामले में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 13: राजस्थान और पंजाब के बीच आज का मुकाबला

आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शाम 07:30 बजे से शारजांह में खेला जाएगा। आज का मुकाबला जिस मैदान पर खेला जाना है वहां पिछले मैच में संजू सैमशन ने सीएसके के खिलाफ कहर बरपाया था। उन्होंने ताबड़तोड़ 9 छक्के लगाते हुए धुआंधार पारी खेली थी। सैमसन एक बार फिर उसी तरह की पारी खेल सकते हैं। लेकिन दूसरी तरफ पंजाब के पास भी के एल राहुल हैं जो ताबड़तोड़ छक्के लगाने में माहिर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL: डु प्लेसिस को औरेंज कैप, रबादा को पर्पल कैप

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आईपीएल-13 में शनिवार के मैच के बाद क्रमश: औरेंज और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं। शनिवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। डु प्लेसिस ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल हैं जिनके नाम 153 रन हैं। तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं। गेंदबाजी में रबादा पहले स्थान पर हैं। रबादा ने पांच मैचों में दो विकेट लिए। दूसरे स्थान पर सैम कुरैन हैं जिनके नाम तीन मैचौं में पांच विकेट हैं। पंजाब के मोहम्मद शमी दो मैचों में चार विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस महिला खिलाड़ी ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हिली ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में विकेटकीपिंग के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। हिली टी-20 में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी से आगे निकल गई हैं और अब वह पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं। हिली ने यह मुकाम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हासिल किया। हिली के अब 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 92 शिकार हो गए हैं। वह धोनी से एक कदम आगे हैं। धोनी के नाम 91 शिकार हैं। हिली के बाद 39 साल की इंग्लैंड की सारा टेलर है जिनके नाम 74 शिकार हैं। राचेल प्रीस्ट ने 72 शिकार किए हैं। मेरिसा अगुइलिया के नाम 70 शिकार हैं।

फोटो:  IANS
फोटो: IANS

हेमिल्टन हमारी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर : सेरेना

दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने फॉर्मूला-1 ड्राइवर लुइस हेमिल्टन की जमकर तारीफ की है और कहा है कि हेमिल्टन उनकी पीढ़ी के महान एफ-1 ड्राइवर हैं और वह जर्मनी के माइकल शूमाकर के रिकार्ड को तोड़ देंगे। सेरेना ने एफ-1 के आधिकारिक टिवटर हैंडल पर लिखा, "लुइस हेमिल्टन और मैं काफी करीब हैं। हम एक दूसरों के काफी वर्षों से जानते हैं। मुझे वो शख्स कीफा पसंद है, उनकी मानसिकता विजेताओं वाली है। मुझे पता है कि वह कैसी ट्रेनिंग करते हैं।"

फोटो:  IANS
फोटो: IANS

ला लीगा : रियल मेड्रिड ने रियल बेतिस को 3-2 से हराया

आखिरी मिनटों में सर्जियो रामोस द्वारा पेनाल्टी पर किए गए गोल के सहारे मौजूदा चैंपियन रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग-ला लीगा के 2020-2021 सीजन के अपने दूसरे मैच में रियल बेतिस को 3-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेड्रिड की टीम हाफ टाइम तक 1-2 से पीछे थी। लेकिन हाफ टाइम के बाद उसने दो गोल और करके सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में रियल मेड्रिड ने फेडरिको वाल्वेर्दे के गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया। लेकिन रियल बेतिस ने 35वें मिनट में मांडी के गोल के दम पर पहले तो मुकाबले में बराबरी हासिल की और फिर इसके दो मिनट बाद ही विलियम कारावाल्हो के गोल के सहारे हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia