IPL 15: दिल्ली के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना होगा बैंगलोर का लक्ष्य, जानें हेड टू हेड आंकड़े

आरसीबी ने अब तक 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि दिल्ली 4 में से 2 मुकाबले गंवा चुकी है। हेड टू हेड की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें आरसीबी ने 15 जीते हैं, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 15 का 27वां मैच खेला जाना है। आईपीएल-2022 में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जो शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें, आरसीबी ने अब तक 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि दिल्ली 4 में से 2 मुकाबले गंवा चुकी है। हेड टू हेड की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें आरसीबी ने 15 जीते हैं, जबकि 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

आरसीबी का सीजन हार के साथ शुरू हुआ। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में पहला मैच आरसीबी पंजाब के हाथों 5 विकेट से हारी। लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की, और लगातार तीन मैच जीते। आरसीबी ने दूसरे, तीसरे और चौथे मैच में क्रमश कोलकाता, राजस्थान और मुंबई इंडियंस को हराया। इसके बाद टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया।

वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 5 मैच खेले जा चुके हैं। 4 बार यहां प्लेयर ऑफ़ द मैच गेंदबाज बना है, यानि पिच गेंदबाजों को मदद पहुंचा रही है। दिल्ली कैपिटल्स वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार मैच खेलने उतरेगी, तो वहीं आरसीबी का ये दूसरा मैच इस स्टेडियम पर होगा। ओस यहां बड़ा फैक्टर रहेगी, और दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। 5 में से 4 बार यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, यानी टॉस यहां बड़ा रोल निभाएगी।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एंगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia