IPL 2023: जब भोजपुरी कमेंट्री में हिल उठे आरा-छपरा, और फुलटॉस गेंद पर बोले कमेंटेटर - इ का हो, मुंहवा फोड़वा का...

आईपीएल 2023 के नए सीजन में भोजपुरी कमेंटरी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांक अभी एक ही मैच हुआ है लेकिन पहले ही मैच में भोजपुरी कमेंटेटर्स ने अपने अंदाज़ से दर्शकों का मन मोह लिया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन आईपीएल 2023 रंगारंग कार्यक्रम और धमाकेदार अंदाज में शुरु हो चुका है। गुजरात के अहमदाबाद में हुए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जहां चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है वहीं इस सीजन में मैच के दौरान एक बेहतरीन भोजपुरी में मैच कमेंट्री सुनने को मिल रही है। इस बार आईपीएल में विभिन्न भाषाओं में हो रही कमेंट्री में सबसे ज्यादा ध्यान भोजपुरी कमेंट्री ने खींचा है।

भोजपुरी कमेंट्री का एक टीजर भी जियो सिनेमा ने जारी किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। लेकिन अगले ही दिन भोजपुरी टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए भी बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रविकिशन के साथ एक प्रोमो जारी किया गया।

बता दें कि इस बार आईपीएल के डिजिटल टेलीकास्ट राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं, जबकि टेलीविजन ब्रॉडकास्ट राइट्स यानी प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। डिजिटल राइट्स के तहत जियो सिनेमा एप पर आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण कर रहा है और विभिन्न भाषाएं चुनने का विकल्प दे रहा है। इसके तहत अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, बांग्ला, तेलुगु, तमिल, मराठी, मलयालम समेत 12 भाषाओं में कमेंट्री का विकल्प दे रहा है। इसी क्रम में जब शुक्रवार को आईपीएल का आगाज हुआ तो चेन्नई और गुजरात के बीच हुए मैच की सभी 12 भाषाओं में कमेंट्री हुई। लेकिन सर्वाधिक चर्चा भोजपुरी में कमेंट्री को लेकर हो रही है।

भोजपुरी अपनी रसीली शब्दावली और उच्चारण के अंदाज के कारण काफी आकर्षक भाषा रही है। कुछ बानगी देखिए...


इसी तरह जब गुजरात कप्तान फील्ड सेटिंग कर रहे थे। और राशिद खान गेंदबाजी के दौरान एक खास रणनीति के तहत एक गेंद पर चौका पड़ने के बाद अगली ही गेंद पर जब विकेट ले रहे थे तो उस क्षण को भोजपुरी कमेंटेटर किस तरह पेश कर रहे थे, सुनिए...

इसी क्रम में जब मोहम्मद शमी की एक गेंद शोल्डर हाइट (कंधे की ऊंचाई नापते हुए सीधे विकेट कीपर के हाथों में गई तो भोजपुरी कमेंटेटर के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा....ई का हो...मुहवा फोड़वा का....,सुनिए


इसी दौरान जब मोइन ने मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का मारा तो भोजपुरी कमेंटेटर के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा....ई गेंदवा गइल छपरा रेलवे स्टेशन पर.....और आगे फिर कहा कि ऐसा लगता है कि अब गेंदे छक्के पड़ने के बाद गंगा मैया में गिरेंगी जाकर..देखिए और सुनिए नीचे दिए ट्वीट में...

वहीं भोजपुरी के मशहूर गीत आरा हीले, छपरा हीले को याद करते हुए जब एक छक्का पड़ा तो कमेंटेटर कह उठे इस शॉट से तो आरा छपरा हिल उठा...

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia