दुनिया की 5 बड़ी खबरें: युद्ध की आहट से डरा पाकिस्तान और अमेरिका को लेकर ईरान ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव किसी के हित में नहीं है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी ने बुधवार को अमेरिका से कहा कि वह क्षेत्र से अपनी सेना हटा ले।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, क्षेत्र युद्ध नहीं झेल सकता
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव किसी के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र युद्ध नहीं झेल सकता। डॉन न्यूज ने कुरैशी के बयान के हवाले से कहा, "क्षेत्र युद्ध नहीं झेल सकता। यह किसी के हित में नहीं है और इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर होगा।" कुरैशी की यह टिप्पणी ईरान द्वारा इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के दिन आई हैं। अमेरिका के हमले में तीन जनवरी को ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। बदले में ईरान ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को क्षेत्र से चले जाने को कहा
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी ने बुधवार को अमेरिका से कहा कि वह क्षेत्र से अपनी सेना हटा ले। खामेनी का यह बयान इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमले के बाद आया है। खामेनी ने अमेरिकी ठिकानों पर ईरानी मिसाइल हमले को 'गाल पर तमाचा' बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खामेनी ने कहा, "हालांकि इस तरह का सैन्य अभियान पर्याप्त नहीं है और महत्वपूर्ण यह है कि क्षेत्र में अमेरिका की गैरवाजिब मौजूदगी खत्म की जाए।"
पाकिस्तान : अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक नेताओं को बैठक में बुलाएगी इस्लामी परिषद
पाकिस्तान में इस्लामी धार्मिक मामलों पर सरकार को सलाह देने वाली इस्लामी विचारधारा परिषद ने अपनी अगली बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक नेताओं को बुलाने और जबरन धर्म परिवर्तन की समस्या पर विचार विमर्श करने का फैसला किया है। 'जंग' की रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि परिषद की बैठक में जबरन धर्म परिवर्तन और बच्चों के यौन शोषण के मुद्दे पर विचार किया गया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि इस्लाम, धर्म के मामले में किसी तरह की जोर जबरदस्ती की इजाजत नहीं देता। जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर कदम उठाने की जरूरत है और परिषद की अगली बैठक में देश के अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक नेताओं को बुलाकर उनसे इस मसले पर विचार विमर्श किया जाएगा।
'पाकिस्तान से एकजुटता की उम्मीद कर रहा है ईरान'
ईरान ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ जारी विवाद में पाकिस्तान से समर्थन की उम्मीद कर रहा है। ईरान का बयान पाकिस्तान द्वारा एक से अधिक बार यह कहने के बाद आया है कि वह ईरान और अमेरिका के विवाद में किसी का पक्ष लेने के बजाए क्षेत्र व विश्व में शांति बनाए रखने का पक्ष लेगा। ईरान के महावाणिज्य दूत अहमद मुहम्मदी ने 'जियो न्यूज' से कहा कि उनका देश मौजूदा विवाद में अपने 'इस्लामी भाई पाकिस्तान' से एकजुटता की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विदेशी हस्तक्षेप सभी के खिलाफ होगा।
पाकिस्तान : मांग घटने के कारण सुजुकी 4 दिन बंद रखेगी उत्पादन
पाकिस्तान में ऑटो सेक्टर में छाई सुस्ती के बीच पाक सुजुकी मोटर कंपनी (पीएसएमसी) ने कहा है कि मांग की कमी के कारण उसने मौजूदा जनवरी महीने के चार सोमवारों को वाहन उत्पादन बंद रखने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सुजुकी ने अपने वेंडरों को भेजे पत्र में कहा है, "मांग में कमी के कारण मौजूदा महीने के हर सोमवार गैर उत्पादक दिवस (नान प्रोडक्शन डे) के तौर पर मनाए जाएंगे।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia