दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान की गुहार, ‘विनाशपूर्ण जंग’ से बचाओ, ‘ईरानी मिसाइल ने मार था यूक्रेन का विमान’
पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘विनाशकारी जंग’ की आशंका जताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस से इसे होने से रोकने के लिए ‘निर्णायक कदम’ उठाने की गुहार लगाई है।
भारत से 'विनाशपूर्ण जंग' को रोकने के लिए पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद से लगाई गुहार
पाकिस्तान ने भारत के साथ 'विनाशकारी जंग' की आशंका जताते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस से इसे होने से रोकने के लिए 'निर्णायक कदम' उठाने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने सुरक्षा परिषद की ओपन डिबेट में कहा, “पाकिस्तान सुरक्षा परिषद और महासचिव से अनुरोध कर रहा है कि वे पाकिस्तान और भारत के बीच किसी विनाशकारी जंग को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाएं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन और कश्मीरी लोगों को उनका आत्मनिर्णय का अधिकार दिलाने की पहल करें।”
लाहौर में अमृतसरी हरीसा, जालंधरी मोतीचूर और बंबइया बिरयानी
भारत और पाकिस्तान के लगातार बने रहने वाले तनाव के बीच पाकिस्तानी पंजाब के शहर लाहौर में लोग हमेशा की तरह भारतीय नामों से जुड़े व्यंजनों का स्वाद ले रहे हैं। 'एक्सप्रेस न्यूज' ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमृतसरी हरीसा, जालंधर के मोतीचूर और बंबई की बिरयानी का मजा पाकिस्तानी नागरिकों के साथ-साथ वे विदेशी पर्यटक भी उठाते हैं जो लाहौर घूमने आते हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि खाने का नाम क्या है और इससे कौन सा देश जुड़ा है, उन्हें सरोकार इसके स्वाद से है। जालंधर मोतीचूर नाम की दुकान लाहौर के अनारकली बाजार में है। इसकी स्थापना के सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। इस दुकान की खास सौगात देसी घी के मोतीचूर लड्डू और मोती पाक बर्फी है। इनकी धूम पूरे पाकिस्तान में है और विदेशी पर्यटक भी इस दुकान का पता पूछकर यहां आते हैं।
किसी और की लड़ाई का हिस्सा नहीं बनेगा पाकिस्तान : इमरान
अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता की पेशकश करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोहराया कि इस्लामाबाद किसी और के युद्ध का हिस्सा नहीं बनेगा, लेकिन युद्धरत देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करेगा। डॉन न्यूज के मुताबिक, गुरुवार को एक कार्यक्रम में इमरान ने कहा, “पाकिस्तान किसी भी युद्ध का हिस्सा नहीं बनेगा क्योंकि हमने दूसरों की युद्धों में हिस्सा लेकर अतीत में गलतियां की हैं।” उन्होंने कहा, “आज मैं अपनी विदेश नीति पेश करना चाहता हूं कि हम दूसरों की लड़ाई में शामिल होने की अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे। पाकिस्तान एक ऐसा देश बनेगा जो देशों के बीच शांति कायम कराएगा।”
हांगकांग : ताइवान जाने से पहले लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता गिरफ्तार
हांगकांग प्रशासन ने लोकतंत्र समर्थक एक कार्यकर्ता को शहर के हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। वह इस सप्ताह राष्ट्रपति चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर ताइवान जाने की कोशिश कर रही थी। शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया गया। 26 वर्षीय डेमोसिस्टो कार्यकर्ता लिली वोंग पर आरोप है कि 1 जुलाई 2019 को विधान परिषद पर हुए हमले और आपराधिक क्षति व परिषद परिसर पर कब्जा करने की साजिश में वह शामिल थी। प्रो डेमोक्रेसी ग्रुप ने शुक्रवार को फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी।
यूक्रेन के विमान को ईरानी मिसाइल ने मार गिराया था : टड्रो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने कहा है कि उनकी सरकार के पास यह खुफिया जानकारी है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की उड़ान पीएस 752 को ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ओटावा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें कई सूत्रों से खुफिया जानकारी मिली है, जिसमें हमारे सहयोगी और हमारे अपने खुफिया शामिल हैं। सबूत से संकेत मिलता है कि विमान को जमीन से हवा में मार करने वाली ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया था। ऐसा हो सकता है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया हो।" ईरानी सरकार ने कनाडाई प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जवाब दिया है। प्रवक्ता अली रबेई ने एक बयान में इस बात का खंडन किया है कि विमान को मार गिराया गया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jan 2020, 9:30 PM