दुनियाः गाजा में जंग के बीच बाढ़ का खतरा, बढ़ेंगी मुश्किलें और इजरायल ने बेरूत को फिर बनाया निशाना, 29 की मौत
सिंगापुर की एक अदालत में 73 वर्षीय एक भारतीय नागरिक पर विमान में चार महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप तय किया गया है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के आह्वान पर उनकी पार्टी पीटीआई के हजारों कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर मार्च कर रहे हैं।
गाजा में जंग के बीच बाढ़ का खतरा, बारिश बढ़ाएगी फिलिस्तीनियों की मुश्किलें
गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों के बीच सिविल डिफेंस ने बारिश के पानी की वजह से 'मानवीय आपदा' की चेतावनी दी है क्योंकि इससे बाढ़ आ सकती है और विस्थापित लोगों के तंबू क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने रविवार को एक प्रेस बयान में कहा, "बारिश के कारण, यारमौक स्टेडियम शेल्टर कैंप, गाजा नगर पालिका पार्क, बीच कैंप और गाजा शहर के स्कूलों में लगे तंबू क्षतिग्रस्त हो गए हैं।" बयान के मुताबिक, "अगर कैंप में विस्थापित लोग इन्हीं हालात में रहे, तो हम एक भयावह मानवीय दृश्य का सामना करेंगे, क्योंकि कई तंबू क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वे आश्रय के लिए सही नहीं हैं।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्राधिकरण ने चिंता जाहिर की कि सर्दियों के शुरू होने के साथ ही हालात और खराब हो सकते हैं। नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने चेतावनी दी कि निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को 'वास्तविक आपदा' का सामना करना पड़ेगा, अगर वे बारिश के पानी के संपर्क में आए तो, क्योंकि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है जिसके कारण सीवेज चैनल ब्लॉक हो गए हैं। नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने उन घरों और इमारतों के ढहने के खतरे की चेतावनी दी, जहां से लोग पलायन कर गए हैं। इन इमारतों में दरारें आ गई हैं। बसल ने अतंरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे गाजा पट्टी में विस्थापित फिलिस्तीनियों की जान बचाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। उन्हें टेंट और कारवां उपलब्ध कराकर सर्दियों के मौसम की कठिनाइयों से बचाएं।
गाजा शहर के मध्य में अपने परिवार के साथ अस्थायी तंबू में रहने वाले रजब अबू वर्दा ने कहा, "बारिश ने हमारी परेशानी बढ़ा दी है और इस भयावह स्थिति में हमारे लिए स्थिति और भी खराब कर दी है।" उन्होंने कहा कि बारिश और हवा ने उनके जीवन को 'असहनीय' बना दिया है। 7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।
इजरायल ने बेरूत को फिर बनाया निशाना, 29 लोगों की मौत
इजरायल ने एक बार फिर बेरूत को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने बेरूत और उसके दक्षिणी उपनगरों पर कई हवाई हमले किए हैं। इससे पहले इजरायल ने लेबनान की राजधानी को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए थे और 66 अन्य घायल हो गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह कमांड सेंटरों पर खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए है, जिसमें हरेत हरेक, बुर्ज बरजनेह और हदथ जैसे इलाके शामिल थे। स्थानीय टेलीविजन स्टेशन अल-जदीद ने आधे घंटे के भीतर 12 हवाई हमलों की सूचना दी है।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में रविवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के ऊपर काले धुएं के बादल उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये हमले शनिवार को बेरूत के बस्ता फावका इलाके में एक आठ मंजिला आवासीय इमारत पर हुए घातक हमले के बाद किए गए हैं। इस बीच, इजरायली मीडिया ने बताया कि इस हमले में हिजबुल्लाह के एक प्रमुख अधिकारी, लेबनानी सांसद और हिजबुल्लाह के सदस्य अमीन शेरी को निशाना बनाया गया। इजरायल के हवाई हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने घोषणा की है कि उसने दक्षिणी लेबनान में पांच इजरायली टैंकों को नष्ट कर दिया है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 8 अक्टूबर 2023 को संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली हवाई हमलों में 3,754 लोग मारे गए हैं और 15,626 घायल हुए हैं।
सिंगापुर में भारतीय नागरिक पर विमान में महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप
सिंगापुर की एक अदालत में 73 वर्षीय एक भारतीय नागरिक पर विमान में चार महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप तय किया गया है। बालसुब्रमण्यम रमेश (73) पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले सिंगापुर एयरलाइन (एसआईए) के विमान में सवार चार महिलाओं से छेड़छाड़ की। बालसुब्रमण्यम पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के साथ चार बार छेड़छाड़ की तथा 18 नवंबर को उड़ान के दौरान तीन अन्य महिलाओं के साथ भी एक-एक बार छेड़छाड़ की।
दैनिक समाचारपत्र 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिला अदालत में उन पर छेड़छाड़ के सात आरोप तय किये गये। अदालती दस्तावेजों में यह खुलासा नहीं किया गया है कि ये महिलाएं विमान की यात्री थीं या चालक दल की सदस्य थीं, और उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं करने के आदेश के कारण उनके नाम भी उजागर नहीं किेये जा सकते।
बालासुब्रमण्यम पर आरोप है कि उन्होंने पहली कथित पीड़िता से तड़के करीब 3:15 बजे और दूसरी कथित पीड़िता से करीब पांच मिनट बाद उड़ान के दौरान छेड़छाड़ की। उन्होंने कथित तौर पर दूसरी महिला से तड़के 3:30 बजे से सुबह छह बजे के बीच तीन बार और छेड़छाड़ की। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्होंने सुबह करीब 9:30 बजे तीसरी महिला के साथ भी छेड़छाड़ की और शाम करीब 5:30 बजे चौथी महिला के साथ छेड़छाड़ की।
'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक बालासुब्रमण्यम को 13 दिसंबर को दोषी करार दिए जाने का अनुमान है। छेड़छाड़ के प्रत्येक मामले में अपराधी को तीन वर्ष तक की जेल, जुर्माना या बेंत की सजा या इनमें से कोई भी सजा दी जा सकती है। हालांकि, बालासुब्रमण्यम को बेंत से नहीं मारा जा सकता क्योंकि उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है।
इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर मार्च किया
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के हजारों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के नेतृत्व में इस्लामाबाद की ओर मार्च निकाला और इसे वापस लिए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जेल में इमरान खान से मुलाकात भी की। जेल में बंद 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए ‘‘अंतिम आह्वान’’ किया था। यह आह्वान उन्होंने 13 नवंबर को किया था।
इमरान खान ने जनादेश की चोरी और लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए संविधान के 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की थी। संविधान के 26वें संशोधन पर उन्होंने कहा था कि इसने ‘‘तानाशाही वाले शासन’’ को मजबूत करने का काम किया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को तबाह हो चुके प्रांत से राजधानी पहुंचने के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी, लेकिन उन्हें मार्ग में बाधाओं का सामना करना पड़ा।
उन्होंने देश की राजधानी में प्रवेश करने और राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद तथा उच्चतम न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण भवनों के करीब डी-चौक पर धरना देने के उनके प्रयास को विफल करने के मकसद से लागू अधिकारियों के कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रात भर रुकने के बाद सोमवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च फिर से शुरू किया।
पार्टी के अध्यक्ष गोहर खान, खैबर पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ और वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद खान ने रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में सोमवार को इमरान खान के साथ 90 मिनट तक बैठक की। खान पिछले साल से इसी जेल में बंद हैं।
यूएई में लापता रब्बी की मौत का मामला, तीन संदिग्ध गिरफ्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले इजरायली-मोल्दोवन नागरिक जवी कोगन की मौत के सिलसिले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोगन के परिवार की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद, एक विशेष खोज और जांच दल का गठन किया गया। तलाशी अभियान के दौरान पीड़ित का शव बरामद हुआ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। मंत्रालय ने समाज की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए यूएई की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि स्थिरता संबंधी खतरों से निपटने के लिए सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, "जांच पूरी होने पर घटना का पूरा विवरण बताया जाएगा।"
कोगन, इजरायल रक्षा बल के पूर्व सैनिक थे और संयुक्त अरब अमीरात में यहूदी धार्मिक संस्था चबाड के रब्बी और दूत थे। वह गुरुवार को लापता हुए थे। कोगन की पत्नी रिवकी एक अमेरिकी नागरिक हैं, जिनके अंकल रब्बी गैवरिएल होल्ट्जबर्ग 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में मारे गए थे। 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक इजरायली पीएम ऑफिस और विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक संयुक्त बयान में कोगन की हत्या को 'एक घृणित यहूदी विरोधी आतंकवादी कृत्य' बताया और कहा कि इजरायल हत्यारों को इंसाफ के कटघरे में लाने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेगा।
राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा कि वह 'दुख और आक्रोश के साथ' अपना शोक व्यक्त करते हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: “यह घृणित यहूदी विरोधी हमला यहूदी लोगों के दुश्मनों की अमानवीयता की याद दिलाता है। हर्ज़ोग ने यूएई अधिकारियों को उनकी 'त्वरित कार्रवाई' के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने संयुक्त अरब अमीरात के लिए अपनी यात्रा चेतावनी दोहराते हुए कहा कि देश में इजरायलियों और यहूदियों के लिए खतरा बना हुआ है। एनएससी ने कहा कि यूएई में लेवल-3 यात्रा चेतावनी है, जिसका मतलब है कि सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचना चाहिए। चेतावनी में कहा गया, "इजरायली और यहूदी आबादी से जुड़े व्यवसायों, सभा स्थलों और मनोरंजन स्थलों पर जाने से बचें। सार्वजनिक स्थानों (रेस्तरां, होटल, बार आदि सहित) पर अधिक सतर्कता बरतें। इजरायली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचें। स्थानीय सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें, उनके निर्देशों का पालन करें और अगर आप आतंकवादी गतिविधि के संपर्क में आए हैं तो तुरंत रिपोर्ट करें।"
यात्रियों से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचने और ऑनलाइन अपनी प्रोफाइल लॉक करने का भी आग्रह किया जाता कोगन के पास इजरायल-मोल्दोवन दोनों देशों की नागरिकता थी। वह 2020 के आखिर में अमेरिका की मध्यस्थता में अब्राहम समझौते के तहत यूएई के साथ इजरायल के संबंधों को सामान्य होने के बाद से अबू धाबी चबाड चैप्टर के साथ जुड़े थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia