दुनियाः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में पहुंची और गाजा में 43000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख की घोषणा कर दी है। नईम कासिम संगठन की कमान संभालेगे। फिलीपींस में ट्रामी के बाद नए तूफान कोंग-रे ने दहशत मचा दी है। इसके चलते भारी बारिश की आशंका है। तूफान के विकराल रूप लेने की आशंका भी जताई जा रही है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में पहुंची और गाजा में 43000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में पहुंची और गाजा में 43000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में पहुंची

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ अंतिम चरण में प्रवेश कर गई। इस बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी जंग के लिहाज से अहम उन राज्यों के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर तीखे हमले तेज कर दिए हैं जो इस बेहद कड़े मुकाबले का नतीजा तय कर सकते हैं। इस सप्ताह अंतिम राष्ट्रव्यापी सीएनएन सर्वेक्षण में पाया गया कि 47 प्रतिशत संभावित मतदाता हैरिस का समर्थन करते हैं और इतने ही मतदाता चुनाव में ट्रंप का समर्थन करेंगे।

न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज की ओर से 20 से 23 अक्टूबर तक किये गए अंतिम राष्ट्रीय सर्वेक्षण में, दोनों उम्मीदवार 48 प्रतिशत के साथ बराबरी पर रहे। शेष चार प्रतिशत मतदाताओं को अभी अपनी प्राथमिकता तय करनी है। फाइनेंशियल टाइम्स और मिशिगन यूनिवर्सिटी के रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा किए गए एक अलग सर्वेक्षण से पता चला है कि 44 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ट्रंप पर भरोसा किया, जबकि 43 प्रतिशत ने हैरिस पर भरोसा किया। हालांकि, ‘फाइव थर्टीएट पोल ट्रैकर’ के विश्लेषण से पता चला है कि हैरिस को 1.7 प्रतिशत अंकों के साथ ट्रंप पर थोड़ी बढ़त हासिल है। व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए सफल उम्मीदवार को 538 में से 270 ‘इलेक्टोरल वोट’ हासिल करने होंगे।

गाजा में इजरायली हमलों में 43000 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हमलों में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 43,000 से अधिक हो गया। वहीं 101,110 लोग इन हमलों की वजह से घायल हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान, इजरायली सेना के हमलों में 96 लोग मारे गए और 277 अन्य घायल हो गए। बयान में कहा गया कि कई पीड़ित अभी भी मलबे के नीचे हैं और एम्बुलेंस तथा नागरिक सुरक्षा दल उन तक नहीं पहुंच पाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा में टारगेटेड छापेमारी जारी रखी। इससे पहले, आईडीएफ ने दावा किया कि उसने गाजा के जबालिया में कमाल अदवान अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान लगभग 100 आतंकवादियों को पकड़ा। आईडीएफ ने कहा कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के बाद किया गया, जिसमें संकेत था कि 'आतंकवादियों ने अस्पताल के अंदर खुद को छिपा लिया है।' आईडीएफ के मुताबिक छापेमारी का उद्देश्य 'आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम करना और आतंकवादियों को पकड़ना' था। इस बीच, अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया ने एक्स पर अस्पताल और उसके मरीजों, कर्मचारियों को आगे के इजरायली हमलों से बचाने के लिए अलर्ट किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के 31 कर्मचारियों को या तो पकड़ लिया गया या गिरफ्तार कर लिया गया। हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला किया था। हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 250 से अधिक लोगों कों बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायल हमास के कंट्रोल वाली गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। इजरायली हमलों ने गाजा को तबाह कर दिया है। हाल ही में यूएन अधिकारी फिलिप लाजारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संयुक्त राष्ट्र के एक नवीनतम अध्ययन का हवाला देते हुए कहा था कि युद्ध ने फिलिस्तीनी अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। गाजा की लगभग पूरी आबादी गरीबी में जी रही है, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्र 70 साल पीछे चले गए हैं।


तूफान ट्रामी के बाद कोंग-रे फिलीपींस को तबाह करने को तैयार

फिलीपींस में नए तूफान कोंग-रे ने दहशत मचा दी है। इसके चलते भारी बारिश की आशंका है। साथ ही तूफान के विकराल रूप लेने की आशंका भी जताई जा रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले उष्णकटिबंधीय तूफान ट्रामी के आतंक के कारण अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है। कम से कम 28 लोग अभी भी लापता हैं। आपदा और आपातकालीन कर्मचारी लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं। साथ ही तूफान ट्रामी से नष्ट हुई सड़कों, पुलों और घरों की मरम्मत कर रहे हैं।

राज्य मौसम ब्यूरो ने कहा कि मंगलवार को तूफान के रूप में बदले कोंग-रे के कारण भारी बारिश हो सकती है। ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि बाढ़ और बारिश के कारण भूस्खलन की संभावना है, जिससे उत्तरी फिलीपींस में सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। इसने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें। ब्यूरो ने मंगलवार को मनीला के दक्षिण-पूर्व में बिकोल क्षेत्र में कैटनडुएंस प्रांत से लगभग 565 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कोंग-रे को धीमी गति से आगे बढ़ते देखा। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस तूफान में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं और 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक के झोंके भी आ रहे हैं।

तूफान कोंग-रे ने फिलीपींस के बिकोल शहर को तबाह कर दिया, जो पिछले सप्ताह आए तूफान ट्रामी के प्रकोप से अभी उबर ही रहा था। इसके कई निवासी अभी भी अपने घरों में वापस नहीं लौटे हैं, जो बाढ़ के पानी और कीचड़ में फंस गए थे। ब्यूरो ने पूर्वानुमान लगाया है कि कोंग-रे मंगलवार को पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और बुधवार को उत्तर पश्चिम की ओर मुड़ जाएगा। कोंग-रे, इस साल फिलीपींस में आने वाला 12वां तूफान है, इसके गुरुवार रात या शुक्रवार की सुबह फिलीपींस से बाहर निकलने की उम्मीद है। ब्यूरो ने कहा कि कोंग-रे संभवतः सबसे उत्तरी फिलीपींस प्रांत बटानेस के सबसे नजदीकी बिंदु पर अपनी चरम तीव्रता पर या उसके करीब होगा। ब्यूरो ने कहा, "इसके अलावा, इस बात की संभावना बढ़ रही है कि कोंग-रे सुपर टाइफून श्रेणी में पहुंच जाएगा।"

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को पोलियो टीकाकरण दल पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सूत्रों ने यहां बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने उसी प्रांत के एक ‘डिस्पेंसरी’ में पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम को बंधक बना लिया। पोलियो टीकाकरण टीम पर हमले की इस घटना से एक दिन पहले सोमवार को पाकिस्तान ने 4.5 करोड़ बच्चों के टीकाकरण के लिए अपना तीसरा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया।

पहली घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे औरकजई कबायली जिले में हुई, जहां पोलियो टीकाकरण कर्मियों पर हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया। किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उत्तरी वजीरिस्तान की तहसील शेवा में हुई दूसरी घटना में आतंकवादियों ने ममेत कोट ‘डिस्पेंसरी’ में पोलियो टीकाकरण टीम को बंधक बना लिया।

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने पुलिस अधिकारियों से हथियार भी जब्त कर लिए। पाकिस्तान में कबायली लोग अपने बच्चों को पोलियो का टीका दिए जाने के खिलाफ हैं और वे अपने दृष्टिकोण की पुष्टि के लिए शरिया का हवाला देते हैं तथा इसे गैर-इस्लामी बताते हैं। पाकिस्तान ने सोमवार को 4.5 करोड़ बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए अपना तीसरा राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया। पाकिस्तान के 16 जिलों से लिए गए नमूनों में पोलियो के वायरस पाए गए हैं।


हिजबुल्लाह को नईम कासिम को चुना नया प्रमुख

ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख की घोषणा कर दी है। नईम कासिम संगठन की कमान संभालेगे। बता दें कि 71 वर्षीय नईम कासिम 1991 से लेबनानी ग्रुप के उप महासचिव के रूप में काम कर रहा है हिजबुल्लाह को कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। नईम कासिम, हसन नसरल्लाह की जगह लेंगे जिनकी मौत पिछले महीने इजरायली बमबारी में हुई थी। इससे पहले इजरायल ने 22 अक्टूबर को यह घोषणा की थी कि उसने तीन सप्ताह पहले बेरूत में नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशेम सफीद्दीन को भी मार गिराया था। साल 1982 में हिजबुल्लाह के संस्थापकों में से एक कासिम को सोमवार को समूह के सात सदस्यों वाले केंद्रीय निर्णय लेने वाले निकाय शूरा परिषद की बैठक के बाद महासचिव चुना गया। परिषद ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह अपने सिद्धांतों, लक्ष्यों और मार्ग पर कायम रहेगा, ताकि प्रतिरोध की लौ को जीवित रखा जा सके और 'अंतिम विजय' तक उसका झंडा ऊंचा रहे।

साल 1953 में दक्षिणी लेबनान में जन्मे कासिम 1991 में संगठन के उप महासचिव बने और तब से हिजबुल्लाह के 'सेकंड-इन-कमांड' के रूप में काम करते रहे। वहीं, नसरल्लाह की मृत्यु के बाद कासिम तीन टेलीविजन भाषणों में दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने अपने अनुयायियों को आश्वस्त किया कि हिज्बुल्लाह जवाबी कार्रवाई करेगा, भले ही पिछले कुछ हफ्तों में उसे नेतृत्व संबंधी गंभीर संकट का सामना करना पड़ा हो। कासिम ने पिछले महीने टिप्पणी की थी, "मुझे पूरा विश्वास है कि दुश्मन के ये हमले प्रतिरोध को कमजोर नहीं करेंगे और हम निश्चित रूप से जीतेंगे।" यह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली वायु सेना के हमले में नसरल्लाह की हत्या के बाद हिज्बुल्लाह के किसी वरिष्ठ अधिकारी का पहला भाषण था। अमेरिकी विदेश विभाग ने अक्टूबर 1997 में हिजबुल्लाह को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था। यूरोपीय संघ, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद सहित 60 से अधिक अन्य देशों और संगठनों ने भी हिजबुल्लाह को आंशिक रूप से या पूरी तरह से आतंकवादी समूह घोषित किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia