दुनिया: नेपाल सरकार में फिर हलचल तेज और इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की गोलाबारी
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओइस्ट सेंटर) के सरकार में सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है। आईडीएफ ने दक्षिण लेबनान और वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी गोलाबारी की है।
नेपाल: पीएम प्रचंड ने गठबंधन सहयोगी से नाता तोड़ा, बदलेगा मंत्रिमंडल
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओइस्ट सेंटर) के सरकार में सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है। नेशनल असेंबली की अध्यक्षता के दावे को लेकर हिमालयी साम्राज्य की दो सबसे बड़ी पार्टियों के बीच कथित तौर पर खाई बढ़ती जा रही है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आज सरकार बदलेगी और नए मंत्रिमंडल का गठन होगा। मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी आज होगा।"
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' कथित तौर पर सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) के अलावा सीपीएन-यूएमएल, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी के मंत्रियों को शामिल करेंगे।
यह कदम प्रधानमंत्री दहल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री सीपीएन-यूएमएल के के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात के बाद उठाया गया है। दोनों ने रविवार को एक नए राजनीतिक गठबंधन पर चर्चा की। हाँलाकि 2020 में, और फिर 2023 में, दोनों सहयोगी अलग हो चुके हैं।
आईडीएफ ने दक्षिण लेबनान, वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की गोलाबारी
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिण लेबनान और वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी गोलाबारी की है। रिपोर्टों में कहा गया है कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के अयता अस शब और कफ़र किला इलाकों के साथ-साथ वेस्ट बैंक में हिजबुल्लाह बुनियादी ढांचे पर गोलाबारी की है।
इजराइली हमला हिजबुल्लाह द्वारा कथित तौर पर रविवार को मेटुला, मलकिया और गजर में रॉकेट हमलों के बाद आया है। इजरायली खुफिया विभाग ने कहा है कि उसे आने वाले दिनों में वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ने की आशंका है। उसने वेस्ट बैंक के सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है।
हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह ने भी हाल ही में टेलीविजन पर अपने संबोधन में गाजा की स्थिति और फिलिस्तीनियों की दुर्दशा पर इजराइल की जम कर आलोचना की थी।
दक्षिण कोरिया-अमेरिका का वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू
उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सोमवार को अपना वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी समुद्री सीमा के पास उत्तर कोरिया की गोलाबारी और मिसाइल प्रक्षेपण से बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों ने 11 दिनों तक चलने वाला वार्षिक 'फ्रीडम शील्ड' अभ्यास शुरू किया।
पिछले साल नवंबर में उत्तर कोरिया द्वारा सीमा पर तनाव कम करने के लिए 2018 के अंतर-कोरियाई सैन्य समझौते को रद्द करने के बाद यह पहला सैन्य अभ्यास है।
उत्तर कोरिया लंबे समय से मित्र राष्ट्रों के सैन्य अभ्यासों को उसके खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करार देते हुए उसकी निंदा करता रहा है। ऐसे अभ्यासों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के रूप मे वह अक्सर मिसाइल प्रक्षेपण करता है। हालांकि सियोल और वाशिंगटन ने कहा है कि यह अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक है।
इजराइली हमले में मदद के लिए इंतजार कर रहे कई गाजावासी मारे गए: हमास
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने एक प्रेस बयान में कहा है कि गाजा शहर में मदद के लिए इंतजार कर रहे लोगों पर इजराइली हमले में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इजराइली बलों ने रविवार को गाजा शहर के दक्षिण में कुवैत चौराहे पर आम लोगों पर उस समय गोलीबारी की, जब वे आटे के लिए ट्रकों का इंतजार कर रहे थे।
सरकारी फ़िलिस्तीन टीवी के अनुसार, इससे पहले दिन में, इज़राइली युद्धक विमानों ने मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में राहत सामग्री ले जा रहे एक छोटे ट्रक पर बमबारी की। इसमें कम से कम आठ लोग मारे गए। मामले में इज़राइल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia